सागर पुलिस की अंतर्राज्यीय कार्रवाई में सफलता : पुणे से बरामद हुई अपहृत 16 वर्षीय बालिका,आरोपी गिरफ्तार
सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से अपहृत 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया है। बालिका के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में गुमशुदा और अपहृत बालक-बालिकाओं की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना मोतीनगर में दर्ज अपराध क्रमांक 1125/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत बालिका की तलाश के लिए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, सतत निगरानी, मुखबिर तंत्र और अंतर्राज्यीय समन्वय के माध्यम से लगातार प्रयास किए। इसके परिणामस्वरूप अपहृत बालिका को सावरदरी, तहसील खेड़, जिला पुणे (महाराष्ट्र) से सुरक्षित बरामद किया गया। दूसरे प्रांत से बालिका की सकुशल दस्तयाबी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
दस्तयाबी के बाद बालिका के विस्तृत बयान दर्ज किए गए, जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध पृथक से गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
समस्त वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने मोतीनगर पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय कार्यशैली की सराहना की।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक सरोज रावत, प्रधान आरक्षक प्रदीप गोस्वामी सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही। मोतीनगर थाना पुलिस की यह कार्रवाई नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर सागर पुलिस की प्रतिबद्धता और अपराधियों के प्रति सख्त रुख को दर्शाती है।

