Saturday, January 10, 2026

रीवा में नए जिला न्यायालय को उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप,बम स्क्वॉड ने पूरे कोर्ट परिसर की ली तलाशी

Published on

रीवा में नए जिला न्यायालय को उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप,बम स्क्वॉड ने पूरे कोर्ट परिसर की ली तलाशी 
रीवा। गुरुवार को रीवा के नए जिला न्यायालय भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस और प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश ने तुरंत यह ई-मेल पुलिस अधीक्षक को अग्रेषित कर दिया, जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
जानकारी के अनुसार धमकी भरा ई-मेल सुबह करीब 8:30 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें दोपहर 2:30 बजे तक का समय दिए जाने का उल्लेख था। सूचना मिलते ही पुलिस बल बम निरोधक दस्ते के साथ कोर्ट परिसर पहुंचा और पूरे इलाके को घेर लिया गया। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई।
एहतियात के तौर पर वकीलों के चेंबर खाली कराए गए और कोर्ट में मौजूद कर्मचारियों, अधिवक्ताओं तथा अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। तलाशी अभियान के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए आम नागरिकों की आवाजाही भी अस्थायी रूप से रोक दी गई।
इसके बाद पुलिस और बम स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। कोर्ट भवन के चेंबर, रिकॉर्ड रूम, कोर्ट रूम, गलियारे, पार्किंग स्थल और आसपास के खुले क्षेत्रों की बारीकी से जांच की गई। बम निरोधक दस्ते ने विशेष उपकरणों की मदद से संदिग्ध वस्तुओं को परखा, ताकि किसी भी तरह के विस्फोटक या खतरनाक सामग्री की मौजूदगी समय रहते पकड़ी जा सके।
सीएसपी राजीव तिवारी ने बताया कि जिला न्यायाधीश द्वारा धमकी वाला संदेश एसपी को भेजे जाने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
धमकी भरे ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह संदेश किस माध्यम या पते से भेजा गया और इसके पीछे कौन है। साथ ही कोर्ट परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
फिलहाल तलाशी के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, एहतियातन कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Latest articles

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदर 

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला...

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही, इन 41 अपराधियों को किया जिला बदल

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही,  41 अपराधियों को किया जिला बदल जिले में शांति...

सागर IMA का CHC में रक्तदान शिविर का आयोजन, अध्यक्ष डॉ.साद, 52 घंटे यूनिट रक्त संग्रह

सागर। डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में...

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज- मनी सिंह 

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज-...

More like this

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदर 

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला...

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही, इन 41 अपराधियों को किया जिला बदल

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही,  41 अपराधियों को किया जिला बदल जिले में शांति...

सागर IMA का CHC में रक्तदान शिविर का आयोजन, अध्यक्ष डॉ.साद, 52 घंटे यूनिट रक्त संग्रह

सागर। डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में...