करणी सेना ने रहली थाना परिसर में की नारेबाजी, लंबित मामलें में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई
सागर। करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रहली थाने में जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौपा।
दरअसल बीते दिनों आरोपी एक ब्रजेन्द्र राय जिसपर ठगी, मारपीट जालसाजी का प्रकरण दर्ज है और जिले के अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही अब तक नही जा रही जिससे आक्रोश करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने रहली थाना पहुचकर जमकर नारेबाजी की और आरोपी राय पर ठोस कार्यवाई करने की मांग की।
वहीं पुलिस द्वारा भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही शेष कार्यवाई भी कर दी जाएगी।
उधर करणी सेना परिवार ने स्पष्ट बोला हैं की समय पर न्यायोचित कार्रवाई नही की जाती तो बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन के यहां शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से डॉ वीरसिंह मोकलपुर, शैलेन्द्र सिंह बम्होरी , नरेन्द ठाकुर, शैलेन्द्र सिंह पाटई, रामअवतार सिंह, राहुल सिंह रानगिर, दीपक सिंह पटना
राजा बाबू बड़गान, अमन गौर रेहली, पुष्पेंद्र सिंह खमरिया, ऋतुराज सिंह, भूपेंद्र सिंह चौहान, दीपक सिंह राजपूत, रितिक सिंह राजपूत, उदय सिंह राजपूत, मयंक सिंह राजपूत आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

