प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार दूसरे सफल कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान
सागर/नरयावली–/आज दिनांक 17.06.2020 को नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगरपालिका के वार्ड क्र-02 श्री कृष्ण नगर वार्ड बूथ क्र-176 में विधायक प्रदीप लारिया के नेत्रत्व में भाजपा मकरोनिया मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ जनसंपर्क किया, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लगातार दूसरे सफल कार्यकाल
का प्रथम वर्ष पूर्ण हुआ है इस दौरान देश हित मे बड़े फैसले लिए गए और यह क्रम अनवरत जारी हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को लेकर, घर-घर जाकर योजनाओं के बारे मे अवगत कराया जा रहा हैं
मण्डल अध्यक्ष ने क्षेत्र में जारी विकास कार्यो जैसे रोड आदि निर्माण का आरंभ कराया
साथ ही वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता को आयूष विभाग का त्रिकुट चूर्ण काढ़ा” का वितरण भी किया गया,
भाजपा नेता विवेक सक्सेना ,मनोज राय, जयंती मौर्य, चंद्रभान ठाकुर, अजय यादव,सुरेंद्र ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव,रामू श्रीवास्तव,चंदा आठिया, हीराबाई जाटव, आकाश आठिया, सौरभ ठाकुर, आकाश ठाकुर, सोमू सक्सेना सहित वार्डवासी एबं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!