विधायक लारिया ने परसोरिया में संभाग स्तरीय बालीबाल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
सागर। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने शनिवार को परसोरिया में संभाग स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। ब्रदर्स क्लब परसोरिया द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में संभागभर से 23 टीमों ने हिस्सा लिया जो कि एक अच्छी प्रतिस्पर्धा का संकेत है। इस अवसर पर विधायक श्री लारिया ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र के युवाओं के लिए अच्छा अवसर है, जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।
खेलों का जीवन में महत्व बहुत बड़ा है! खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं और हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल सिखाते हैं इससे जीवन में अनुशासन और लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है
विधायक लारिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका प्रोत्साहन किया जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा। इस अवसर पर संजय लोधी,जाविद खान,राज विश्वकर्मा,सुदामा लोधी,गोरी विश्वकर्मा,कामता पटैल, कमलेश पटैल सहित खेल प्रेमी, क्षेत्रवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

