हायर सेकेण्डरी के बाकी प्रश्न पत्रों की परीक्षा दो पालियों में हुई जरूरी इंतजाम भी दिखे

ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क

हायर सेकेण्डरी के शेष प्रश्न पत्रों की परीक्षा दो पालियों में शांति एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न ज़रूरी इतजाम भी दिखे सेंटरो पर

सागर(मप्र)–/माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी के शेष प्रश्न पत्रों की परीक्षा दिनांक 09.06.2020 से 16.06.2020 तक दो पालियों के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। मंडल परीक्षा के अंतिम दिवस प्रथम पारी में अर्थशास्त्र विषय में दर्ज 12171 में से 12106 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा द्वितीय पारी में क्रोप प्रोडक्शन एवं हार्टिकल्चर विषय में कुल दर्ज 1167 में से 1110 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व, कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी 11 विकासखंडों में 4-4 सदस्यीय टीम नियुक्त कर केन्द्र पर परीक्षा केन्द्रों के प्रांगण, टाॅयलेट, परीक्षा कक्षों के सेनेटाईजेशन एवं थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था का भौतिक सत्यापन करवाकर ओके रिपोर्ट प्राप्त की गई। सत्यापन टीम के माध्यम से सभी 112 केन्द्रों पर प्रति केन्द्र 5 लीटर सेेनेटाईजर के हिसाब से 560 ली. सेनेटाईजर, 560 हैंड सेनेटाईजर प्रति केन्द्र 50 मास्क के हिसाब से 5600 मास्क एवं कोरोना कोविड-19 से संबंधी समस्त निर्देशों सावधानियों के पम्पलेट वितरित किये गये। परीक्षार्थियों को शाला प्रबंधन द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से परीक्षा समय सारणी, परीक्षा केन्द्र पर मास्क लगाकर आने एवं पीने के पानी की बाॅटल लाने के लिये अवगत कराया गया/प्रेरित किया गया। कोरोना कोविड-19 के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित पालन करने के लिये दो परीक्षा केन्द्रों में छात्र संख्या अधिक होने के कारण उपकेन्द्र बनाये गये तथा एक परीक्षा केन्द्र कंटेन्मेंट क्षेत्र में होने के कारण परिवर्तित किया गया। थाने में रखे प्रश्न पत्रों का मंडल के निर्देशानुसार परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व एवं मध्य में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराया गया। प्रश्न पत्र निकालते समय 45 पुलिस थानों में कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किये गये तथा 8 संवेदनशील एवं 06 अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर कुल 14 प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को प्रवेश के समय गोले बनाकर लाईन से खड़ा करके बैठक व्यवस्था/रोल नंबर बताकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया तथा गेट पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी/पर्यवेक्षक द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी/कर्मचारी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। थर्मल स्केनर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये। कमी की स्थिति में सभी केन्द्राध्यक्षों को थर्मल स्केनर खरीदने हेतु जिला शिक्षा कार्यालय से निर्देशित किया गया। एवं परीक्षार्थियों तथा नियोजित कर्मचारियेां की शतप्रतिशत स्केनिंग सुनिश्चित कराई गई।
डाॅ.महेन्द्रप्रताप तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने बताया कि परीक्षा के शांतिपूर्वक संचालन हेतु प्रतिदिन निरीक्षण दलों द्वारा शतप्रतिशत सघन निरीक्षण कराया गया। इस हेतु जिले से 11 एवं सभी विकासखंडों में 2-2 इस प्रकार कुल 33 दलों का गठन कर निरीक्षण कराये गये, स्वयं उनके द्वारा समय समय पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं केन्द्राध्यक्षों को समुचित निर्देश दिये गये। जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन परीक्षा संबंधी जानकारी एकत्रित की गई तथा समन्वय हेतु मंडल निर्देशों को प्रसारित किया गया। परीक्षार्थियों हेतु जिला स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top