नहीं थम रही चोरियां, भीतर बाजार में दुकान को बनाया निशाना, बिजली गुल कर कैमरे किए बंद
सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के भीतर बाजार इलाके का है, जहां शातिर चोरों ने पहले इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय किया और फिर बेखौफ होकर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।व्यापारी आशुतोष केशरवानी की किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। पीड़ित के अनुसार तड़के सुबह चोरों ने पास लगे ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद कर दी, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए।
इसके बाद चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 20 से 22 हजार रुपए नकद, साथ ही 8 से 10 बोरी किराना सामान चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत करीब 10 से 12 हजार रुपए बताई जा रही है। सुबह जब दुकान मालिक दुकान पहुंचे तो ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की जानकारी मिलते ही व्यापारी ने कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित आवेदन दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आवेदन तो ले लिया, लेकिन मौके पर न तो जांच के लिए टीम पहुंची और न ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के भीतर बाजार, लाजपतपुरा और आसपास के इलाकों में लगातार चोरियां हो रही हैं, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल है।
चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब तकनीक का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लगातार बढ़ रही चोरियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, अब व्यापारी आंदोलन की राह इख्तियार करने की बात भी कर रहें है।

