सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद जप्त
सागर। पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री विकास कुमार शाहवाल द्वारा जिले में थाना प्रभारियों को अवैध शराब सटटा/जुआ एवं अवैध गतिविधियां में लिप्त रहने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में थाना स्तर पर एक टीम गठित की जाकर केंट क्षेत्रांतर्गत जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सूचना प्राप्त होने पर 16 मोहाल नाला के पास, एंव 16 मुहाल काम्पलेक्स के पास दबिश देकर कुल 10 जुआरियान मनीष पिता हरीश राठौर उम्र 45 वर्ष, इमरान पिता मो. इसलाम मकरानी उम्र 31 वर्ष, रोहित पिता सुंदरलाल कंनौजिया उम्र 32 वर्ष, जयसींग पिता बालचंद्र अहिरवार उम्र 46 वर्ष, अरवाज पिता ताज मोहम्मद उम्र 24 वर्ष, सुरेन्द्र पिता मुन्नालाल यादव उम्र 44 वर्ष साकिब उर्फ डिल्डुल पिता शकील मकरानी उम्र 32 वर्ष. मुन्ना पिता ब्रजलाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष, रिजवान पिता सलीम मकरानी उम्र 39 वर्ष, रशीद पिता मो. जाफर राईन सभी निवासी सदर थाना केंट जिला सागर को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से कुल 7010/-रूपये एवं 52 ताश के पत्ते की 02 गड्डी जप्त कर प्रथक प्रथक 02 प्रकरण जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केंट रोहित डोंगरे, उनि के एस
ठाकुर, आरक्षक भानु प्रताप, श्रीकांत चौबे, अमन स्वामी, वैरिन्द्र सिंह, विनोद यादव, रोहित पटैल, देवेन्द्र रावत, जगदीश, भवानीशंकर व्यास, नितिन तिवारी सैनिक राजेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा हैं।

