सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल
इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2026 की अधिसूचना जारी कर दी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें उम्मीदवार 9 फरवरी तक अपना पंजीयन करवा सकेंगे। 21 विभागों के 155 पदों पर भर्तियां की जाएगी। 17 डिप्टी कलेक्टर, 18 डीएसपी, 3 वाणिज्यकर अधिकारी, 15 पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, 4 जनसंपर्क विभाग, 16 सहकारिता विभाग, 10 आबकारी विभाग सहित विभिन्न पद शामिल है। जबकि वन सेवा में 6 एसडीओ और 30 रेंजर के पद रखे गए है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल को रखी है। उम्मीदवारों को 16 अप्रैल से प्रवेश पत्र आवंटित किए जाएंगे।

