Thursday, January 1, 2026

सागर : पारिवारिक रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या में फरार दो आरोपी कोर्ट में पेश

Published on

 

सागर। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम खतौली पिपरिया जैतपुर में पारिवारिक विवाद के चलते हुए हत्याकांड में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अभिरक्षा में लिया। अदालत में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, ग्राम खतौली निवासी नितिन राजपूत (21), पिता प्रहलाद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बीच पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर तनाव चल रहा था। इसी रंजिश के चलते 18 जून की रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गई और इस दौरान भूपेंद्र सिंह के पक्ष की ओर से फायरिंग की गई।

गोली लगने से नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में दो गोलियां लगी थीं। सूचना मिलने पर देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर नितिन को भोपाल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद फरियादी सौरभ सिंह राजपूत की शिकायत पर देवरी पुलिस ने भूपेंद्र सिंह, लेखन सिंह, धीरज सिंह और पुष्पेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।

करीब छह महीने तक फरारी काटने के बाद अब लेखन सिंह और पुष्पेंद्र सिंह ने न्यायालय में सरेंडर किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ की और जेल भेज दिया। देवरी थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि हत्या के मामले में अब तक तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी धीरज सिंह अब भी फरार है, जिसकी तलाश लगातार की जा रही है।

Latest articles

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद जप्त

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद...

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल इंदौर।...

More like this

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद जप्त

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद...

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल इंदौर।...