सागर : सीसीटीवी टीम की तत्परता से 5 लाख से अधिक के जेवरात से भरा बैग मिला, ईमानदार ऑटो चालक सम्मानित
सागर। पुलिस कंट्रोल रूम सागर में मंगलवार को एक भावनात्मक और सराहनीय घटना सामने आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिंहा के निर्देशन में सीसीटीवी टीम की त्वरित कार्रवाई से एक परिवार का ऑटो में छूटा, करीब 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात व नगदी से भरा बैग कुछ ही घंटों में सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
भोपाल से बस द्वारा सागर पहुंचे कैलाश रजक निवासी चितौरा बेरखेड़ी अपने परिवार के साथ बस स्टैंड से ऑटो में घर जा रहे थे। इसी दौरान उनका एक बैग ऑटो में छूट गया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और 5,300 रुपये नकद रखे थे। बैग गुम होने से परिवार की महिलाएं रोती-बिलखती पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक आरकेएस चौहान को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उप निरीक्षक चौहान ने बिना देरी किए टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कराया। इस कार्य में प्रधान आरक्षक रेखा रजक, महिला आरक्षक उर्मिला तथा रेडियो ऑपरेटर राकेश सुलखिया को लगाया गया। टीम ने तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए अल्प समय में संबंधित ऑटो की पहचान कर ली।
इसके बाद ऑटो का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर साझा कर आमजन से सहयोग की अपील की गई। फुटेज देखने के बाद ऑटो चालक मुकेश मिश्रा स्वयं बैग लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें बैग में रखे कीमती सामान की जानकारी नहीं थी और ईमानदारी से उसे सुरक्षित रखा।
विधिवत जांच के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिंहा ने संपूर्ण सामान रजक परिवार को सौंपा। इस मौके पर उन्होंने ईमानदार ऑटो चालक मुकेश मिश्रा का सम्मान कर उनके कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार की सराहना की।
यह घटना पुलिस की तत्परता, सीसीटीवी टीम की तकनीकी क्षमता और आम नागरिक की ईमानदारी का बेहतरीन उदाहरण है, जिसने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया।
सागर : सीसीटीवी टीम की तत्परता से 5 लाख से अधिक के जेवरात से भरा बैग मिला, ईमानदार ऑटो चालक सम्मानित
Published on

