Thursday, January 1, 2026

नगर निगम कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर,तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया

Published on

नगर निगम कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर,तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया
सागर।  नगर निगम कर्मचारियों का 3 माह का वेतन न मिलने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के  तीसरे दिन कर्मचारियों ने तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से नागरिकों एवं दुकानदारों से भीख मांग कर प्रदर्शन किया और नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
इस अवसर पर कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव श्री राजेश सिंह राजपूत,शईद उद्दीन कुरैशी, आनंद मंगल गुरु एवं कर्मचारी कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष श्री हरेंद्र खटीक ने संयुक्त रूप से कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं  कलेक्टर के निर्देश हैं कि प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन दिया जाए इसके बाद नगर निगम द्वारा समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है इसके बावजूद समस्त कर्मचारी  पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं, और उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है तथा  जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनकी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे वे कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि नगर निगम में विगत 23 वर्षों में पहली बार इस प्रकार की गंभीर परिस्थिति उत्पन्न हुई है कि कर्मचारियों को वेतन न मिलने के कारण गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है।आंदोलन के तहत  सभी कर्मचारीप्रतिदिन शाम 5 बजे तक अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहकर अपना कार्य करेंगे और उसके बाद एकत्रित होकर विभिन्न स्थानों पर शांतिपूर्ण एवं रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होंगे इसी के तहत बुधवार को कर्मचारियों द्वारा नागरिकों से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसके बाद रामधुन, शंख-झालर के साथ सड़कों पर पदयात्रा करना तथा जनप्रतिनिधियों को फूल भेंटकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया जाएगा।
कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगों में तीन माह का लंबित वेतन तत्काल जारी करना, कर्मचारियों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करना, एनपीएस एवं जीपीएफ की राशि समय पर संबंधित खातों में जमा करना, प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित करना, कर्मचारियों का शीघ्र नियमितीकरण तथा लंबित एरियर्स का भुगतान  एवं सेवानिवृत्त कर्मचारिय़ों की जमा राशि का भुगतान शामिल है। कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी मांगें पूर्ण नहीं होतीं, आंदोलन  जारी रहेगा।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि गुरुवार को सभी कर्मचारी वेतन न देने के लिए उत्तरदाई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत करेंगे।
इस अवसर पर श्री सूरज मछन्दर, म.प्र.न.नि./न.पा.नि.कर्मचारी संघ के श्री आनंद मंगल गुरू, सईद उद्दीन कुरैशी इकाई अध्यक्ष वर्षा समद,सेवानिवृत पेंशन एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री प्रहलाद रैकवार,, श्री देवकुमार चौबे, कुलदीप बाल्मीकि, राजेन्द्र सनकत, विकास गुरू, रिजवान खान, रज्जन करोसिया, श्री चंद्रविजय गौर, अभिषेक तिवारी,, , मनोज चौबे, मनोज तिवारी, शशांक रावत, मुन्नालाल रैकवार, यशवंत कोष्टी, रीतेश अग्रवाल, सुमित बरसैंया,अनिल दुबे,विवेक श्रीवास्तव,हेमंत चौबे, अनुरुद्ध चाचोंदिया,, प्रसन्न तिवारी,मुरारी कटारे,संजय जैन, श्रीमति पूजा श्रीवास्तव, कामिनी रजक, श्रीमती जया श्रीवास्तव, सविता दुबे,, राकेश रैकवार ,अजय रैकवार, शकुंतला गोस्वामी,शारदा सेन, पुष्पेन्द्र जैन सुरेश विश्वकर्मा, राजेंद्र सेन,गौरव सिंह राजपूत, राहुल रैकवार, सुबोध सागर, सहित बड़ी संख्या में नगर निगम की सभी शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest articles

MP : स्वच्छ इंदौर में जहरीला पानी बना मौत का कारण, 10 की जान गई, मंत्री का बयान बना विवाद

MP : स्वच्छ इंदौर में जहरीला पानी बना मौत का कारण, 10 की जान...

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...

More like this

MP : स्वच्छ इंदौर में जहरीला पानी बना मौत का कारण, 10 की जान गई, मंत्री का बयान बना विवाद

MP : स्वच्छ इंदौर में जहरीला पानी बना मौत का कारण, 10 की जान...

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...