Tuesday, December 30, 2025

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Published on

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सागर। नववर्ष के मद्देनज़र जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मोतीनगर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 144 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर 2025 को थाना मोतीनगर प्रभारी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि खुरई रोड स्थित ठाकुर बाबा पहाड़ी के पास, ग्राम गढ़ौली खुर्द क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे हुए है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सघन तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान झाड़ियों के पास खाकी रंग के कार्टून रखे मिले। पुलिस को देखकर एक युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे टीम ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शुभम पिता सुल्तान सिंह घोषी (23 वर्ष), निवासी ठाकुर बाबा मंदिर के पास, ग्राम गढ़ौली खुर्द बताया।
कार्टूनों की जांच करने पर उनमें मैकडॉवेल्स और ओल्ड मंक कंपनी की अंग्रेजी शराब पाई गई। कुल 16 कार्टूनों से 144 लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,84,800 बताई जा रही है। आरोपी शराब रखने से संबंधित कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना मोतीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी एक आपराधिक मामला दर्ज है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक प्रभुदयाल सिंह ठाकुर सहित आरक्षक अखिलेश, सोमवीर, संजय सिंह, आतिश और उमाशंकर की सराहनीय भूमिका

Latest articles

MP News: सट्टा किंग के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त किया

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के...

जिले में चाइनीज मांझा के निर्माण, विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध आदेश उल्लंघन पर होगी दंडात्मक कार्रवाई – जिला मजिस्ट्रेट

जिले में चाइनीज मांझा के निर्माण, विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध आदेश उल्लंघन...

More like this

MP News: सट्टा किंग के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त किया

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के...