कोतवाली पुलिस ने 03 फरार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
सागर–/पुलिस महानिदेशक के संपत्ति संबंधी अपराधों में फरार वारंटियों की धरपकड़ का विशेष अभियान जिले के समस्त थानों में चलाया जा रहा है । जिसके फलस्वरूप थाना क्षेत्र का विगत 14-15 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी संतोष अहिरवार पिता लक्ष्मण उम्र 34 साल निवासी काकागंज वार्ड थाना मोतीनगर के माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. महोदय सागर के द्वारा फरार प्रकरण कृमांक वारंटी दिनेश अहिरवार पिता बलराम अहिरवार उम्र 30 साल निवासी भैंसा पहाड़ी थाना केन्ट सागर के माननीय न्यायालय सी.जे.एम. महोदय सागर के प्रकरण कमांक 6421/12 धारा 25(बी) आम्म्स एक्ट में एवं 04-05 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी राजेश उर्फ लीलाधर कुशवाहा पिता कोमल कुशवाहा उग्र 24 साल निवासी राजीवनगर वार्ड मोतीनगर के माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. सागर के प्रकरण क्रमांक 1772/16 धारा 379,.411 ताहि. में स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश एवं अतिo पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नवल आर्य के नेतृत्व में आरक्षक 668 675/08 धारा 500,34 ता. हि. में तथा 08-09 वर्षो से फरार स्थाई संतोष रैकवार, आरक्षक 271 नीलेश, आरक्षक 1395 मंजीत, आरक्षक 342 प्रदीप की टीम बनाई गई । जिनके द्वारा अपने विशेष सतत् अथक प्रयासों से उक्त तीनों फरार स्थाई वारंटियों को गिरपतार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
यहाँ पर यह उल्लेखनीय है कि विगत 14-15 वर्ष तथा 08-09 वर्ष एवं 04.-05 से फरार स्थाई वांरटियो को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई ।
संपत्ति संबंधी मामलों में फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ जारी रखी रहेगी लंबे वक्त से फरार वारंटियों की खोजबीन में हमे निरंतर सफलता मिल रही हैं और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा-एसपी अमित सांघी सागर
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में कैंसर अस्पताल एवं विधि संकाय होगा शुरु, केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 23 / 12 : जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन को विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित किया
- 23 / 12 : सागर में कांग्रेसियों ने सीएम से मिलने का समय मांगा था, कार्यलय बना छावनी
- 23 / 12 : मुख्यमंत्री ने किया लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण, यह नेता रहे शामिल
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
कोतवाली पुलिस ने इन 03 फरार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
KhabarKaAsar.com
Some Other News