Thursday, December 25, 2025

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया दावा

Published on

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया दावा

सागर। मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बुधवार को वे बीना पहुंचे, जहां स्वर्गीय राकेश सिरोठिया की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने ताजमहल को लेकर बयान दिया और कहा कि यह संरचना मूल रूप से मंदिर थी, जिसे मुगल शासक शाहजहां ने बाद में मकबरे का रूप दे दिया।
विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि मुमताज को प्रारंभ में बुरहानपुर में दफनाया गया था। उनके अनुसार, बाद में जिस स्थान पर मंदिर का निर्माण प्रस्तावित था, वहीं शव को दफन कर ताजमहल का निर्माण कराया गया। उनके इस कथन के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई।
अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने बिहारियों को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बिहार का व्यक्ति विनम्र हो जाए, यह आवश्यक नहीं है, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नवीन नितिन ने विनम्रता के साथ आगे बढ़ने का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इसी मंच से विजयवर्गीय ने बीना विधायक निर्मला सप्रे का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि निर्मला सप्रे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन अब वे भाजपा के साथ हैं। उनके इस बयान को स्थानीय राजनीति और भविष्य के राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता खेलने का संदेश दिया। उन्होंने स्वर्गीय राकेश सिरोठिया को याद करते हुए कहा कि वे सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति थे और समाज को एकजुट रखने में उनकी अहम भूमिका रही थी।

Latest articles

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका सागर। नरयावली...

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

More like this

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका सागर। नरयावली...

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...