Wednesday, December 24, 2025

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

Published on

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र के सतवास में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बेहद गंभीर घटना सामने आई। प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचते ही एक पति-पत्नी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में दोनों बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को कलेक्टर कार्यालय में अटैच कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, सतवास बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास एक कॉलोनी में मकान बनवा रहे थे। इस निर्माण को लेकर प्रशासन को अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर बुधवार को सतवास के तहसीलदार अरविंद दिवाकर जेसीबी मशीन के साथ निर्माण हटाने पहुंचे।
कार्रवाई के दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से तीखी बहस हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के बीच अचानक दंपती ने पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया और आग लगा ली। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित लोगों ने सतवास बस स्टैंड पर पुलिस थाने के सामने चक्काजाम कर दिया और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई करने पहुंची टीम ने परिवार से पैसों की मांग की थी।
लोगों ने थाने के बाहर पुलिस अधिकारियों को घेरकर अपनी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर परिवार को डराया गया और भ्रष्टाचार किया गया। वहीं, व्यास परिवार ने भी प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया है। परिवार का दावा है कि जिस मकान का निर्माण किया जा रहा था, उसके लिए पहले ही सभी जरूरी अनुमतियां ली जा चुकी थीं।
घटना के बाद घायल दंपती को पहले सतवास में प्राथमिक इलाज दिया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को इंदौर रेफर कर दिया गया।
इस मामले में तहसीलदार अरविंद दिवाकर ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले एक अन्य परिवार ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया था। जब व्यास परिवार के निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई, तभी अचानक दंपती ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। तहसीलदार के अनुसार, मौके पर मौजूद लोगों और प्रशासनिक अमले ने तुरंत आग बुझाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें – संभाग आयुक्त

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...