Wednesday, December 24, 2025

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें – संभाग आयुक्त

Published on

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें – संभाग आयुक्त

सागर। बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से कर  प्रभावित ग्राम वासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें एवं राजस्व एवं रेलवे के अधिकारी समन्वय से कार्य में प्रगति लाएँ। उक्त निर्देश संभाग आयुक्त अनिल सुचारी ने बीना-कटनी-सिंगरौली तीसरी लाइन तथा खजुराहो-पन्ना खंड में निर्माणाधीन नई ब्रॉड गेज रेल लाइन की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर., जॉइंट कमिश्नर श्री विनय द्विवेदी, रेल विभाग के अधिकारी सहित अन्य जिलों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संभाग आयुक्त अनिल सुचारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बीना-कटनी तीसरी रेल लाइन के तहत तहसील शाहपुर की अवॉर्ड पारित होने के बाद रेल विभाग द्वारा तत्काल संबंधित प्रभावित व्यक्ति को कब्ज़ा दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील नरयावली के ग्राम जरूवाखेड़ा के अवॉर्ड पारित होने के बाद सभी की राशि उनके खातों में हस्तांतरित करें। इसी प्रकार नरयावली तहसील के ग्राम ईश्वरवारा में रेलवे विभाग द्वारा भूमि स्वामियों की आपसी सहमति के बाद प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य 15 दिवस में पूर्ण करें। संभाग आयुक्त सुचारी ने निर्देश दिए कि जहाँ भी आवश्यकता पुलिस की पड़ती है, पुलिस को पहले से सूचना दें एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

संभाग आयुक्त अनिल सुचारी ने पन्ना कलेक्टर को निर्देश दिए कि अजयगढ़ तहसील के विभिन्न ग्राम, जो परियोजना के अंतर्गत आ रहे हैं, उनकी भू-अर्जन के कार्यों में धारा 11, धारा 19, धारा 21 की कार्रवाई शीघ्रता से करें एवं अवॉर्ड पारित कराकर रेलवे को कब्ज़ा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले में राजनगर तहसील के ग्रामों की भूमि का भू-अर्जन कर अवॉर्ड पारित कराएँ।

संभाग आयुक्त सुचारी ने कहा कि सभी भू-अर्जन होने के बाद नामांतरण, बँटवारा का कार्य समय-सीमा में करें एवं संबंधित भूमि के नक्शे में रेलवे के पक्ष में चिन्हांकित करें। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जो जमीन खाली कराई जा रही है, उस पर तत्काल कार्य शुरू करें।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...