बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता
जबलपुर। चार दिन पहले जबलपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव ने एक कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद ब्लाइंड महिला को यह कहते हुए नजर आईं कि था कि तू इस जन्म में अंधी बनी है। अगले जन्म में भी अंधी ही बनेगी। मांग में सिंदूर भरती है और बच्ची को क्रिश्चियनों के बीच क्या कराने लेकर आती है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को संगठन ने संज्ञान में लेते हुए अंजू भार्गव को नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों में जवाब मांगा है। इधर कांग्रेस ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ परिवाद दायर करने की तैयारी कर ली है।
धर्मांतरण के आरोपों के बाद हुआ था हंगामा
शनिवार (20 दिसंबर) को गोरखपुर स्थित एक चर्च मे अचानक ही बड़ी संख्या में हिंदू कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि यहां पर ब्लाइंड छात्र-छात्राओं को लाकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। इसके बाद यहां पर दोनों ही पक्षों के बीच जमकर विवाद भी हुआ। इसी कार्यक्रम में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव भी शामिल हुई थीं

