भूसे में था पांच फीट का अजगर, देख दंग रह गए लोग
सागर। सानौधा में भूसे के ढेर से एक अजगर का रेस्क्यू किया गया है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए यह सांप भूसे के ढेर में दुबक कर बैठा था। वन विभाग के ऑफिस के पास बने शेड में हलचल देख लोगों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद स्नेक कैचर की मदद से उसे पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, सानौधा में वन विभाग कार्यालय के पास मवेशियों के लिए भूसा रखने के लिए एक शेड बना हुआ है। इसी भूसे के ढेर में दो अजगर घुस गए थे। कुछ दिन पहले ही स्नेक कैचर ने इसी जगह से एक अजगर का रेस्क्यू किया था, लेकिन दूसरा अजगर गायब हो गया था। मंगलवार को जब दोबारा भूसे में हलचल दिखी, तो दूसरा अजगर भी नजर आ गया।
सूचना मिलते ही स्नेक कैचर अकील बाबा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने थोड़ी मशक्कत के बाद करीब 5 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। अकील बाबा ने बताया कि इस समय तेज ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए जीव-जंतु बिलों से बाहर निकलकर गर्माहट वाली जगहों की तलाश करते हैं। भूसे में गर्माहट रहती है, संभवतः इसीलिए अजगर यहां आकर छिपा था। रेस्क्यू के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

