रात की गश्त में बड़ा खुलासा: पुलिस ने पकड़ी 500 पाव देशी शराब, एक गिरफ्तार
सागर। जिले में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध सागर पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के सशक्त निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खुरई श्री सचिन परते के कुशल पर्यवेक्षण में थाना खुरई शहर पुलिस ने एक बड़ी, योजनाबद्ध एवं निर्णायक कार्यवाही को अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी खुरई शहर निरीक्षक श्री योगेंद्र सिंह दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2025 को रात्रिकालीन गश्त एवं कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए त्वरित कार्यवाही की गई, जिससे अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क को करारा झटका लगा है।
गश्त के दौरान सउनि. श्री संतोष सिंह ठाकुर एवं हमराह स्टाफ आरक्षक 1314 देवेन्द्र यादव व आरक्षक 1656 धीरेन्द्र को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति टीहर रोड, सुनोटी की पुलिया के समीप भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के उद्देश्य से ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रणनीति बनाकर मौके पर घेराबंदी की गई।
घेराबंदी के दौरान मौके से आरोपी
सोहेब पिता शरीफ खान, उम्र 26 वर्ष, निवासी अब्दुल हमीद वार्ड, खुरई
को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से —
सागर गोल्ड देशी शराब — 5 पेटी
सफेद प्लेन देशी शराब — 5 पेटी
बीयर — 30 केन (सीलबंद अवस्था में)
बरामद की गई।
इस प्रकार कुल 500 पाव देशी शराब एवं 30 केन बीयर, कुल मात्रा लगभग 105 लीटर, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹50,500/- आंकी गई है। मौके पर ही नियमानुसार प्रत्येक कार्टून से रैंडम सैंपल लेकर परीक्षण हेतु सुरक्षित किए गए।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा अवैध शराब कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी सामने आई है, जिनकी धरपकड़ हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस सटीक एवं साहसिक कार्यवाही में
निरीक्षक श्री योगेंद्र सिंह दांगी (थाना प्रभारी)
उनि प्रतिमा मिश्रा
सउनि संतोष सिंह ठाकुर
प्र.आर. 861 महिपाल सिंह
आरक्षक मन्नालाल
आरक्षक 1314 देवेन्द्र यादव
आरक्षक 1656 धीरेन्द्र
आरक्षक 172 महेश नामदेव
आरक्षक 1473 भूपेन्द्र
आरक्षक 1747 सोनू राज
आरक्षक 781 धर्मदास की सराहनीय भूमिका
सागर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध शराब, नशा कारोबार एवं समाज विरोधी गतिविधियों के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत कठोरतम कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

