Monday, December 22, 2025

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति – राज्यमंत्री लखन पटेल 

Published on

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति – राज्यमंत्री लखन पटेल 

सागर। पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  लखन पटेल ने कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गो-संरक्षण एवं गो-संवर्धन के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में पहली बार निराश्रित गो-वंश के समुचित पालन-पोषण और गो-शालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए “स्वावलंबी गो-शाला नीति” बनाई गई है, जिसका पूरे प्रदेश में सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। गो-पालन में समुदाय की भागीदारी बहुत आवश्यक है यह बात राज्यमंत्री श्री पटेल ने रविवार को शाहगढ़ की आचार्य दयोदय गौ शाला में टीन शेड लोकार्पण समारोह के दौरान समिति से कही राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि गो-शालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल की है। प्रदेश में स्वावलंबी गो-शालाओं (गोकुल धाम) की स्थापना की नीति-2025 लागू की गई है, जिसमें न्यूनतम 5 हजार गो-वंश के व्यवस्थापन के लिए राज्य सरकार द्वारा 130 एकड़ तक भूमि गो-शालाओं को उपयोग के लिए दिए जाने को प्रावधान है। इसमें से 5 एकड़ भूमि व्यावसायिक गतिविधियों के लिए दी जाएगी। जिले में स्वावलंबी गो-शालाएँ विकसित हों, इसके लिए प्रदेश स्तर से 20 गो-शालाओं की स्वीकृति दी गई है, जिनमें सागर जिला भी शामिल है। आने वाले समय में प्रत्येक जिले में स्वावलंबी गो-शाला स्थापित की जाएगी।राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि शाहगढ़ में जनसहयोग से गो-शाला का सुव्यवस्थित संचालन प्रशंसनीय है। तीन वर्ष में गौ शाला के स्वाबलंबी बनने के तीन सूत्र बताते हुए श्री पटेल ने कहा कि गौ शाला में नंदी गो-वंश, स्वस्थ गायें, बीमार गायें और बछड़ों को अलग-अलग शेड में रखे। गो-शाला में सैक्स सोर्टेड सीमन तकनीक से कृत्रिम गर्भाधान कराए ताकि अच्छी नस्ल की गाय तैयार हो। गौ शाला में पोधों को तैयार करे उन पौधों को सरकार खरीदेगी। जैविक खाद तैयार करे, सी एन जी बनाए जिसे विदेशी भी खरीदने अपने मप्र आ रहे हैं। श्री पटेल ने गौ शाला में निर्माण हो रहे मानस्तंभ, भूसा भंडारण स्थल, गो-वंश के पोषण के लिए किए गए प्रबंधों को देखा। श्री पटेल ने बताया कि आने वाले समय में नस्ल सुधार पर ध्यान देते हुए देशी नस्लों के साथ जर्सी जैसी दुग्ध उत्पादक नस्लों को भी बढ़ावा देना आवश्यक है। गिर गाय श्योपुर जिले से लाई जाती है, इसे ब्राजील और गुजरात में बड़े पैमाने पर पाला जा रहा है, जहाँ यह गाय 60 लीटर तक दूध देती है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि गोबर गैस, सीएनजी प्लांट, सोलर प्लांट और नस्ल सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए। भविष्य में बछिया (हीफर) रोजगार का प्रभावी साधन बन सकती है। विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहां कि गौ शाला का संचालन अच्छा हो रहा है, सराहनीय है, विधायक ने कहा कि लोभ हैं इसलिए मंत्री जी को बुलाया है, पशु चिकित्सालय की भूमि पर बाउंड्री वॉल, स्वयं के क्वार्टर, एंबुलेंस, पानी की टंकी की मांग भी रखी। लोकार्पण के पहले जनपद अध्यक्ष मनीष यादव, जिला महामंत्री राजेंद्र तिवारी, अभय जैन हीरापुर, संभागीय अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष काशीराम यादव, राधा बाबूलाल खटीक ने मंच के माध्यम से अभय जैन और इंद्र कुमार वकील ने गौ शाला का परिचय देते हुए गौ शाला परिसर में कमी को पूरा करने, और सीसी रोड, एंबुलेंस सुविधा, लाइट की मांग रखी। गौ शाला दयौदय भोपाल के अध्यक्ष प्रेम चंद प्रेमी, और महामंत्री राकेश लाला जी,ने भी अपने विचार प्रकट किए। संचालन बीरेंद्र संधेलिया। आभार समिति द्वारा किया गया।अवसर पर गो-शाला समिति सहित बड़ी संख्या में सभी वर्ग विशेष के पुरूष महिला संगठन आदि के सदस्य उपस्थित रहे।

Latest articles

सागर का विकास मेरा संकल्प विधायक जैन ने पंडापुरा क्षेत्र की नव निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण

  सागर। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने बाघराज...

कलेक्टर ने बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए...

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से होगी परीक्षा

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से...

More like this

सागर का विकास मेरा संकल्प विधायक जैन ने पंडापुरा क्षेत्र की नव निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण

  सागर। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने बाघराज...

कलेक्टर ने बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए...