Monday, December 22, 2025

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से होगी परीक्षा

Published on

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं. कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी तक, जबकि 8वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी तक चलेंगी. सभी परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे की एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी.

प्रत्येक विषय का मुख्य प्रश्न पत्र 60 अंकों का होगा. इसके अतिरिक्त 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के लिए रखे गए हैं, और बाकी 20 अंक छात्र के तिमाही व छमाही परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर (अधिभार) दिए जाएंगे. स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे आंतरिक मूल्यांकन और छमाही परीक्षाओं का डेटा जनवरी तक पोर्टल पर अपडेट कर दें, जबकि ऑनलाइन अंक प्रविष्टि की अंतिम तिथि 5 फरवरी तय की गई है।

परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर स्पष्ट किया गया है कि सरकारी स्कूलों में एससीईआरटी पाठ्यक्रम लागू रहेगा. निजी स्कूलों के लिए विकल्प दिया गया है कि यदि वे एनसीईआरटी की भाषा पुस्तकें पढ़ा रहे हैं, तो वे उसी के आधार पर परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए स्कूलों को पोर्टल पर सही विकल्प का चयन करना अनिवार्य है।

राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया है. विभाग का सख्त निर्देश है कि किसी भी केंद्र पर बच्चे जमीन पर बैठकर परीक्षा नहीं देंगे. चूंकि प्रदेश के करीब 67 हजार स्कूलों में फर्नीचर का अभाव है, इसलिए जिला समन्वयकों को केवल उन्हीं स्कूलों को केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं जहाँ टेबल-कुर्सी की पर्याप्त व्यवस्था हो. साथ ही केंद्रों पर बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Latest articles

सागर का विकास मेरा संकल्प विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने पंडापुरा क्षेत्र की नव निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण

सागर का विकास मेरा संकल्प विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने पंडापुरा क्षेत्र की नव...

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए...

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति – राज्यमंत्री लखन पटेल 

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति - राज्यमंत्री...

More like this

मानव जीवन में सूक्ष्मजीवों का महत्व-प्रो. नवीन कांगो

मानव जीवन में सूक्ष्मजीवों का महत्व-प्रो. नवीन कांगो सागर। शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय,...

प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप, महिला की हालत बिगड़ी, नवजात की मौत

प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप, महिला की हालत बिगड़ी, नवजात की मौत सागर। सिविल...

मृत्यु के बाद भी सेवा: स्व. गणेश प्रसाद का देहदान, मेडिकल छात्रों को मिलेगा ज्ञान

मृत्यु के बाद भी सेवा: स्व. गणेश प्रसाद का देहदान, मेडिकल छात्रों को मिलेगा...