अपहरण कर फिरौती की रकम बसूलने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफास आरोपी हुये 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार
सागर(मप्र)–/ दिनांक 10.06.2020 को फर्यादी वृषभान सिंह यादव पिता दमरू सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी पडारसोई ग्राम सीहोरा थाना राहतगढ ने थाने पर लिखित सूचना दी की दिनांक 03.06.2020 को फरियादी द्वारा चना की खरीदी के लिए अपने साथी रामराजा यादव के साथ मोटर साईकिल से ग्राम देवल से धमना जाते समय बीच रास्ते मे सुनसान जगह पर राकेश यादव नि० गांव पंधव व सुरेन्द्र यादव नि0 देवल अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर फरियादी व उसके साथी को सरेराह रोक लिया गया और सिर मे कट्टा अडाकर बंधक बना लिया गया। पांचो लोगो द्वारा फरियादी व उसके साथी रामराजा को मोटर साईकिल
में बैठाकर देवल फार्म के हनुमान बब्बा मंदिर के आगे सुनसान व घनघोर जंगल मे पत्थर की खोह मे बंदी
बना लिया गया एवं जान से मार डालने की धमकी देने पर जान बख्शने हेतु 5 लाख रूपये फिरौती की मांग की गई। फरियादी के अत्यंत भयभीत होने पर उसके द्वारा अपने साथी रामराजा को भेजकर फिरौती की रकम 5 लाख रूपये लाकर अपहरण कर्ताओ को देने पर उनके द्वारा बंधको को मुक्त किया गया। फरियादी की रिपोर्ट की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय सागर को देकर तत्काल आरोपियान राकेश यादव निवासी ग्राम पंधव व सुरेन्द्र यादव नि0 ग्राम देवल व उनके तीन अन्य साथियो के विरूद्ध थाना भानगढ मे अप0क्रं 106/2020 धारा 364A,149 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ध्रुवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे तत्काल कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियो की सूचना पर प्रकरण
के मास्टर माइंड राकेश यादव एवं सुरेन्द्र यादव को महज 24 घण्टे के अंदर म0प्र0 व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जंगलो से गिरफ्तार कर फिरोती की रकम व एक मोटर साईकिल बजाज पल्सर एवं एक सफेद रंग की सफारी कार क्रं0 MP40CA1568 एवं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा जप्त किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपियानो का खुलासा किया गया है एवं जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा।
गौरतलब है कि प्रकरण के मास्टर माइण्ड राकेश यादव पर पूर्व से ही हत्या का प्रयास सहित कई अन्य अपराधो की आपराधिक पृष्ठभूमि है एवं दिनांक 08.06.2020 को ललितपुर उत्तर प्रदेश के गल्ला
व्यापारी राहुल कुमार जैन को राकेश व उनके साथियो द्वारा सफारी गाडी की सीट पर गला दवाकर एवं फिर राकेश यादव द्वारा राहुल जैन पर बंदक से फायर कर जानलेवा हमला करने चपर राकेश व उनके 4 अन्य साथियो पर थाना कोतवाली,ललितपुर में अप०क्रं 443/2020 धारा 147,148,149,307,504,506 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो की तलाश जारी थी। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना भानगढ से उनि गौरव तिवारी ,प्रआर० 580 कमलेश सिंह, आर0 1387 छोटेलाल, आर01537 सुरज शर्मा, आर 1587 ऋषिकेश भदौरिया, आर0 139 बबलू पटैल, आर0 573 रमेश कुलकर्णी, आर) ।727 विवेक शिवहरे, म0आर0 । 817 सोना रजक,म0आ0 1510 रूकमणी कुमरे का सराहनीय योगदान रहा।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में कैंसर अस्पताल एवं विधि संकाय होगा शुरु, केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 23 / 12 : जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन को विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित किया
- 23 / 12 : सागर में कांग्रेसियों ने सीएम से मिलने का समय मांगा था, कार्यलय बना छावनी
- 23 / 12 : मुख्यमंत्री ने किया लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण, यह नेता रहे शामिल
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
अपहरण फिरौती का सनसनीखेज मामला- 24 घंटे में सागर पुलिस ने किया इस तरह पर्दाफ़ाश
KhabarKaAsar.com
Some Other News