Sunday, December 21, 2025

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता

Published on

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता
टी-20 मैच में शुक्ला, अग्निहोत्री, मौर्य और साध्य को विशेष पुरस्स्कार

भोपाल।  भोपाल मीडिया टीम ने इंदौर मीडिया टीम को 30वें वार्षिक मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच में करारी मात देते हुए नौ विकेट से पराजित किया।

यशवंत क्लब मैदान पर स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा आयोजित प्रदेश प्रकाश मैत्री मैच में इंदौर मीडिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी जोड़ी राजकुमार अग्निहोत्री और तनिष्क शर्मा ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। अग्निहोत्री ने सर्वाधिक 25 रन बनाये और फिर असीम जैन ने 22 रनों का योगदान दिया। 12.4 ओवर में इंदौर टीम ने भोपाल को 127 रनों का लक्ष्य दिया। भोपाल के कप्तान इंद्रजीत मौर्य ने गेंदबाजी में कप्तान की भूमिका निभाते हुए सर्वाधिक तीन विकेट झटके। विवेक साध्य और ललित कटारिया ने दो-दो एवं रामकृष्ण यदुवंशी ने एक विकेट लिया।

जवाब में भोपाल टीम की सलामी जोड़ी अक्षत शर्मा और आनंद रजक ने इंदौर के गेंदबाजों की पहले पांच ओवर में लय बिगाड़ कर अपनी जीत पक्की कर ली थी। शर्मा ने 41 और रजक ने 15 रन जोड़े। प्रभात शुक्ला ने विकेट पर आते ही शॉटों की झड़ी लगाकर नाबाद 45 रन बटोरे और टीम को जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला, प्रदेश प्रकाश के संपादक अनंत बिल्लोरे, उद्योगपति अमरीश पचोरिया, वरिष्ठ पत्रकार गणेश एस चौधरी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि थे एमपीसीए के सचिव सुधीर असनानी, वरिष्ठ कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोषी, जॉइंट कलेक्टर राकेश शर्मा, सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी, पूर्व कुलपति डॉ. मानसिंह परमार एवं वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र जैन। इस अवसर पर अतिथियों ने व्यस्त दिनचर्या के बावजूद खेलकूद का समय निकालने के लिए मीडियाकर्मियों को बधाई दी। अतिथियों ने कहा कि मैत्री मुकाबले से जीवन में सकारात्मकता आती है, जिसका असर लेखन पर भी पड़ता है।

भोपाल टीम विजेता, इंदौर टीम उपविजेता, मैंन ऑफ़ द मैच प्रभात शुक्ला, बेस्ट बेट्समैन राजकुमार अग्निहोत्री, बेट्स बोलर इंद्रजीत मौर्य एवं बेस्ट फील्डर विवेक साध्य को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मैच अम्पायर आशुतोष सावनेर एवं नरेश दुर्गिया को भी सम्मानित किया गया। संयोजक राजू घोलप ने मैच आयोजन की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत संजय लुणावत, इंद्रजीत मौर्य, कमल कस्तूरी, विजय गुंजाल, अजय भट्ट, यशवर्धन सिंह, बंसीलाल लालवानी, दीपक माहेश्वरी, श्रद्धा चौबे, सुदेश गुप्ता एवं प्रवीण धनोतिया ने किया।

Latest articles

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान...

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे – कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे - कृषि...

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

More like this

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान...

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे – कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे - कृषि...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।