विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन
सागर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को “विश्व ध्यान दिवस” के अवसर पर सागर जिले में पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण, तनावमुक्ति एवं सकारात्मक कार्य संस्कृति के विकास हेतु भव्य सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. श्री संजीव उइके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन सागर सहित जिले के समस्त थाना, चौकी एवं पुलिस इकाइयों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त पुलिस इकाइयों एवं समस्त थानों से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ जुड़े। इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा ध्यान सत्र का प्रभावी संचालन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना, तनाव प्रबंधन, कार्यक्षमता में वृद्धि, सकारात्मक सोच का विकास तथा कर्तव्य निर्वहन में एकाग्रता एवं अनुशासन को और अधिक मजबूत करना रहा।
ध्यान सत्र के दौरान मानसिक शांति, सामाजिक कल्याण, टीम भावना, ध्यान के वैज्ञानिक लाभ एवं पुलिस बल के जीवन में इसके व्यावहारिक उपयोग पर सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए संदेश का वाचन किया गया, जिसमें ध्यान को विश्व शांति एवं आत्मिक उन्नति का महाअभियान बताते हुए प्रत्येक रविवार सभी थानों में नियमित ध्यान कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक राष्ट्रगान का गायन कर कार्यक्रम का गरिमामय समापन किया गया।

