घर में फंदे पर झूलता मिला एसएएफ जवान,सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरा की घटना, भोपाल से आए फोन को लेकर परिजनों ने जताई शंका
सागर। सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम रैपुरा में एसएएफ (SAF) के एक जवान ने शनिवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो जवान को फंदे पर लटका देखा। घबराए परिजनों ने तुरंत रस्सी काटी और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सुरखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। रविवार को शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एफएसएल सागर में था पदस्थ
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान महेंद्र अहिरवार (35), पिता भैयालाल अहिरवार, निवासी ग्राम रैपुरा के रूप में हुई है। वह एसएएफ का जवान था और वर्तमान में एफएसएल (FSL) सागर में अटैच था। घटना के समय वह घर पर ही मौजूद था। किसी अज्ञात कारण से उसने कमरे के अंदर फांसी लगा ली।
परिवार ने बताई पूरी स्थिति
मृतक के पिता भैयालाल अहिरवार ने बताया कि महेंद्र उनके दो बेटों में बड़ा था। उसकी शादी हो चुकी थी और वह दो बच्चों का पिता था। उन्होंने स्पष्ट किया कि घर में किसी तरह का कोई पारिवारिक विवाद नहीं था। साथ ही, उन्हें बेटे पर किसी प्रकार के विभागीय दबाव या तनाव की भी जानकारी नहीं है।
भोपाल से आए कॉल को लेकर उठे सवाल
पिता ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि घटना से पहले भोपाल से एक युवती का फोन आया था, जो महेंद्र से बात करने की बात कह रही थी। परिजनों का मानना है कि इस पहलू की जांच जरूरी है। उन्होंने पुलिस से मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकलवाने की मांग की है, ताकि आत्महत्या के कारणों का सही खुलासा हो सके।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए परिजनों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है।

