करनी सेना परिवार का जनक्रांति न्याय आंदोलन आज, लाखो की संख्या में हरदा पहुँचे करणी सैनिक
MP: आज हरदा जिला मुख्यालय पर करनी सेना का जनक्रांति न्याय आंदोलन है। आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के लोग रात से ही जिले में लाखो की संख्या में पहुँचे हैं।

बता दें पिछली बार 12/13 जुलाई को हरदा में एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर लाठी चार्ज किया था। उसी के बाद इस आंदोलन की नींव रखी थी।
आज के आंदोलन का स्वरूप बड़ा होने के कारण प्रशासन और पुलिस ने तैयारी कर रखी है।
जिले में 1500 पुलिसकर्मी अलग अलग जगह तैनात हैं। जबकि 1500 अन्य पुलिसकर्मियों को रिजर्व में रखा है।
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कलेक्टर परिसर में धारा 163 लागू कर दी है।
पुलिस ने भी इस आंदोलन को लेकर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है।
जिले में 05 लेयर (पाँच स्तरीय) पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जो आंदोलन स्थल नेहरू स्टेडियम से लेकर जिले के समस्त एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट्स तक प्रभावी रूप से तैनात की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 10 जिलों का पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (SAF) की एसएएफ की कई कंपनियाँ, क्यूआरएफ (QRF), एसटीएफ तथा यातायात पुलिस सहित कुल लगभग 1500 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात कर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं ड्रोन कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को समय रहते चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त, लगभग 1500 पुलिस कर्मियों का बल रिज़र्व में रखा गया है, वहीं समीपस्थ जिलों में भी अतिरिक्त रिज़र्व बल अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल बल उपलब्ध कराया जा सके।

