सागर। अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बण्डा पुलिस ने डिजायर कार से 02 देशी कट्टा व 04 जिंदा कारतूस सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सूचना पर त्वरित घेराबंदी कर वाहन क्रमांक UP 93 AZ 7717 को रोका गया, जहां से हथियार बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी—
सौरभ बुंदेला, शिवाजी उर्फ शिव बुंदेला, युवराज उर्फ गुड्डू राजा एवं रोहित राजा चौहान।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 745/25 धारा 25(1)(क) आयुध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
एसपी विकाश कुमार शाहवाल के निर्देश पर जिले के बण्डा पुलिस की सख्त कार्रवाई। अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध सागर पुलिस का ज़ीरो टॉलरेंस।

