अवैध हथियारों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 2 देशी कट्टा एवं 4 कारतूस से लैस आरोपी वाहन सहित गिरफ्तार
सागर। जिले में अवैध हथियार रखने व अपराधियों पर सख्त अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 20.12.2025 को थाना बण्डा में पदस्थ प्रधान आरक्षक 1071 विक्रम सिंह ठाकुर को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक डिजायर कार में सवार होकर हाथों में देशी कट्टा लहराते हुए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बण्डा की टीम द्वारा प्रधान आरक्षक 260 भोलानाथ यादव, आरक्षक 1754 मनीष यादव, आरक्षक 461 सतीष सहित अन्य बल के साथ संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर रोककर सघन चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान वाहन में सवार आरोपियों के कब्जे से
02 नग देशी कट्टा
04 नग जिंदा कारतूस
डिजायर वाहन क्रमांक UP 93 AZ 7717
को विधिवत जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
सौरभ पिता जगदीश सिंह बुंदेला, उम्र 24 वर्ष, निवासी भगवा शिवाजी उर्फ शिव पिता राघवेन्द्र सिंह बुंदेला, उम्र 21 वर्ष, निवासी भेसली, थाना बल्देवगढ़
युवराज उर्फ गुड्डू राजा पिता गिन्नी राजा बुंदेला, उम्र 23 वर्ष, निवासी खरीला
रोहित राजा चौहान पिता कृष्णप्रताप सिंह चौहान, उम्र 25 वर्ष, निवासी पुतरी, थाना महाराजपुर, जिला छतरपुर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 745/25, धारा 25(1)(क) आयुध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा जिले में अवैध शस्त्र धारकों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
उक्त कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उइके एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बण्डा श्री प्रदीप बाल्मीकि के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
सराहनीय भूमिका
इस उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष भूमिका सराहनीय रही निरीक्षक अंजली उदैनिया
प्रआर 260 भोलानाथ यादव
प्रआर 1071 विक्रम सिंह
प्रआर 55 प्रदीप सिंह
आरक्षक 1754 मनीष यादव सतीश राज एवं प्रहलाद

