सागर : अग्निवीर में चयनित एनसीसी कैडेट्स का डीआईजी सागर रेंज ने किया सम्मान
सागर। पुलिस उप महानिरीक्षक, सागर रेंज, सागर शशिंद्र चौहान द्वारा राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए अग्निवीर योजना में चयनित एनसीसी कैडेट्स को अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया गया।
अग्निवीर में चयनित गणेश पटेल, राकेश लोधी एवं नमन पाण्डेय ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। डीआईजी श्री शशिंद्र चौहान ने चयनित कैडेट्स को पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डीआईजी श्री शशिंद्र चौहान ने कहा कि “एनसीसी कैडेट्स देश की रीढ़ होते हैं। अग्निवीर योजना में इन युवाओं का चयन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। ऐसे अनुशासित और ऊर्जावान युवा ही भारत के सुरक्षित और सशक्त भविष्य की नींव रखते हैं।”
उन्होंने युवाओं को सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन के साथ सेवा करने की प्रेरणा दी।
डीआईजी शशिंद्र चौहान की यह पहल युवाओं के मनोबल को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाली रही। उनके मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से उपस्थित कैडेट्स अत्यंत अभिभूत एवं प्रेरित नजर आए। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति, अनुशासन और सेवा भाव का वातावरण बना रहा।
इस गरिमामय अवसर पर एनसीसी अधिकारी श्री जयनारायण यादव एवं स्टेनो श्रीमती सुषमा सिंह की भी विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सागर रेंज पुलिस द्वारा युवाओं को निरंतर प्रोत्साहन देने एवं राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने की यह पहल निश्चित रूप से समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।

