सागर में देवरी विधायक–पटवारी विवाद ने पकड़ा जोर, हजार से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ समर्थक पहुंचे कलेक्टरेट, पटवारी को हटाने की उठी मांग
सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और एक पटवारी के बीच चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। गुरुवार को यह मामला उस समय और गरमा गया, जब विधायक के समर्थन में हजार से अधिक वाहनों का लंबा काफिला सागर पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक मौजूद रहे।
काफिले के साथ पहुंचे लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और संबंधित पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पटवारी के कथित कार्य प्रशासनिक नियमों के खिलाफ हैं और इससे आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा है। इसी आधार पर उन्होंने पटवारी की तत्काल बर्खास्तगी की मांग रखी।
शहर में काफिले के प्रवेश के दौरान प्रमुख सड़कों पर भारी आवाजाही और भीड़ देखी गई। कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि बड़ी संख्या में वाहन एक साथ आने से यातायात भी प्रभावित हुआ।
ज्ञापन सौंपते समय नेताओं ने कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं प्रशासन की ओर से ज्ञापन स्वीकार कर लिया गया है और मामले की जांच कर उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया गया है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सागर जिले की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और तूल पकड़ सकता है।

