गोपालगंज थाना क्षेत्र, वृंदावन बाग मंदिर परिसर में खड़ी कार में लगी आग
सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देव श्री वृंदावन बाग मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंदिर परिसर में खड़ी कार से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को सूचना दी, जिसके बाद गोपालगंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक OD 02 AG 4700 कल्पधाम कॉलोनी निवासी प्रमुनिल चौधरी की बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

