करणी सेना की वृहत बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, जिले में व्याप्त मामलों पर भी बनी रूपरेखा
सागर। चनाटोरिया स्थित हनुमान मंदिर परिसर में करणी सेना की बैठक आयोजित की गई। जिसमें करणी सेना ने 21 दिसंबर होने वाले हरदा आंदोलन को लेकर चर्चा की। सागर से आंदोलन में शामिल होने वाली वाहनों और व्यक्तियों को जवाबदारी सौंपी गई।
वहीं जिले में सौपे गए ज्ञापनों के विषय पर भी गहन मंथन हुआ और 21 को हरदा के बाद प्रदेश नेतृत्व में सागर में वृहत आयोजन की रूपरेखा बनाई गईं। बैठक उपरांत भोज का भी आयोजन हुआ।
इस मौके पर करणी सेना के पदाधिकारी में संभागीय अध्यक्ष चंदू राजा राजपूत, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बमोरी, जिला महासचिव नरेन्द्र सिंह केलवांस, रविंद्र सिंह बेस, गजेंद्र ठाकुर मीडिया प्रभारी, डॉ वीर सिंह मोकलपुर, आशीष राजपूत भापेल, इंद्राज सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अक्षय सिंह, आकाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, भानु धारखेड़ी, सूर्य प्रताप सिंह, अंकित सिंह, सोहन सिंह, भोले राजा सिंह, प्रशांत सिंह, दीपक सिंह, डब्बू सिंह, धर्मेंद्र हजारी, अवधेश सिंह, जसवंत सिंह, हरेराम सिंह, चालीराजा, जयहिंद सिंह, क्षत्रिय समाज से युवा अध्यक्ष संदीप सिंह, सुनील सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।

