69 वी शालेय राज्य स्तरीय 19 वर्ष क्रिकेट मध्यप्रदेश की टीम में गौरी का चयन
सागर। 69 वी राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता 2025 में सागर की गोरी शर्मा ऑल राउंडर का मध्य प्रदेश की टीम में चयन होने पर सभी शुभ चिंतकों और उनके कोच जॉन्टी शुक्ला समेत पंडित शशांक रावत, डॉक्टर रजनीश विश्वकर्मा , नितेश शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
गौरी शर्मा पिता नितेश शर्मा निवास नमक मंडी सागर सीबीएस कॉन्वेंट स्कूल में बारहवीं में अध्ययनरत हैं, गौरी बताती हैं कि माता पिता का पूरा साथ मिलता हैं और कोच सर भी काफी सपोर्ट करते हैं।
यह प्रतियोगिता 1 जनवरी से 5 जनवरी 2026 तक शिवपुरी में आयोजित की जाएगी।


