GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी युवती बैठी, 20 हजार में सौदा तय
भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में मंगलवार को आयोजित नर्सिंग सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौरान एक बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई। प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अनु कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने पहुँची सानिया अली को दस्तावेज़ जांच के समय आब्जर्वर ने पकड़ लिया। सानिया के पास अनु का आधार कार्ड तो था, लेकिन फोटो मिलान करते ही धोखाधड़ी सामने आ गई।
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक यह परीक्षा एमपी नर्सिंग काउंसिल के अंतर्गत ली जा रही थी, जिसमें अनु की सप्लीमेंट्री थी। जब परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज़ों की जांच की गई, तब स्पष्ट हो गया कि अनु की जगह कोई और लड़की बैठने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही कॉलेज की प्रभारी राधिका जय नारायण ने सानिया को पुलिस के हवाले कर दिया।
जांच में पता चला कि सानिया अली, जो अशोका गार्डन क्षेत्र की निवासी है, अपने मौसेरे भाई गनी के कहने पर फर्जी पहचान का उपयोग कर परीक्षा देने पहुँची थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि इस काम के लिए 20 हजार रुपए तय किए गए थे। उसने यह भी कहा कि वह असली छात्रा अनु कुमारी को जानती तक नहीं।
घटना सामने आने के बाद पुलिस ने सानिया अली और उसके भाई गनी सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। गनी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि गनी की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे रैकेट और उसकी साजिश की परतें खुल सकेंगी


