Sagar : NH-44 पर दिल दहला देने वाला हादसा: कंटेनर से भिड़ंत में बम निरोधक दल के 4 जवान शहीद, एक गंभीर
सागर। बुधवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बांदरी के पास झिंझनी घाटी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे पुलिस विभाग को स्तब्ध कर दिया। तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने मुरैना जिले के बम निरोधक दस्ता (BDDS) और डॉग स्क्वॉड के वाहन को सामने से टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन में मौजूद चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। टीम का डॉग सुरक्षित बताया गया है।
सूत्रों के मुताबिक बम निरोधक दल और डॉग स्क्वॉड की यह टीम बालाघाट में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद बीडीडीएस वाहन (क्रमांक MP 03 A 4883) से मुरैना लौट रही थी। सुबह लगभग चार बजे के आसपास बांदरी क्षेत्र से गुजरते समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिघल गया जैसा नजर आ रहा था।
दुर्घटना के बाद स्थिति ऐसी थी कि चालक और जवान वाहन के अंदर ही बुरी तरह फंस गए। राहत कार्यों में लगे कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से वाहन का ढांचा काटकर शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद बांदरी अस्पताल भेजा गया।
मृतकों में जवान प्रद्युमन दीक्षित, अमन कौरव और ड्राइवर परमलाल तोमर तीनों निवासी मुरैना शामिल हैं। चौथे जवान डॉग मास्टर विनोद शर्मा, भिंड जिले के रहने वाले थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान, मुरैना निवासी, का इलाज जारी है।
घटना के बाद पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन में शोक की लहर है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और कंटेनर की गलत दिशा में आती गाड़ी को दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है।


