सागर नगर निगम क्षेत्र के यह वार्ड हो गए डेयरी मुक्त
सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार शहर को डेयरी मुक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पुरव्याऊ वार्ड एवं शास्त्री वार्ड को पूरी तरह डेयरी मुक्त कर दिया गया है। नोटिस, समझाइश तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों वार्डों से सभी डेयरियों को सफलतापूर्वक शहर से बाहर शिफ्ट कराया गया है।
https://x.com/i/status/1998344883489394777
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने दोनों वार्डों के डेयरी संचालकों को शहर हित में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम हफसिली स्थित डेयरी विस्थापन स्थल पर डेयरी संचालकों को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु पूर्ण रूप से प्रयासरत है।
निगमायुक्त ने कहा कि शहर को पशु विचरण मुक्त बनाने का उद्देश्य केवल सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, स्वच्छता को बढ़ावा देना तथा नागरिकों को बेहतर शहरी वातावरण उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि हफसिली में विकसित डेयरी ज़ोन में पानी, शेड, सड़क, बिजली सहित सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि डेयरी संचालक बिना किसी परेशानी के अपना व्यवसाय जारी रख सकें। उन्होंने शेष डेयरी संचालकों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित स्थल पर शीघ्रता से शिफ्ट होकर शहर हित में सहयोग प्रदान करें।
सहायक अतिक्रमण अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया एवं अतिक्रमण प्रभारी राजू रैकवार ने बताया कि दोनों वार्डों शास्त्री वार्ड एवं पुरव्याऊ वार्ड में वर्षों से संचालित डेयरियों को नोटिस एवं समझाइश देने के बाद चरणबद्ध ढंग से विस्थापित किया गया, इसके पूर्व 3 वार्डों काकागंज, भगवानगंज और सुभाषनगर वार्ड डेयरी मुक्त हो चुके हैं। डेयरी विस्थापन कार्रवाई से न तो नागरिकों को असुविधा हुई और न ही डेयरी संचालकों को।
नगर निगम द्वारा डेयरी विस्थापन की कार्रवाई अन्य वार्डों में भी निरंतर जारी है।


