सागर। शराब कंपनी के कर्मचारी रविवार को अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने शहर और शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र में गए थे। जहां कैन्ट थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम जिन्दा सेमरा के पास शराब का अवैध कारोवार करने वाले कुछ लोगों ने शराब कंपनी के लोगों पर हमला कर जमकर उनके साथ मारपीट कर दी। इस घटना में कंपनी के दो कर्मचारियों को अधिक चोट आई। इस दौरान हमला करने वाले लोगों ने कंपनी की दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इन घटनाओं की शिकायत घायल कंपनी के कर्मचारियों ने कैन्ट थाना में की। लेकिन कंपनी के कर्मचारियों को मारपीट करने वालों के नाम पता नहीं होने से मामला अज्ञात आरोपियों पर दर्ज हुआ है।
पुलिस ने बताया कि सदर निवासी फरियादी बिहारी पिता छोटेलाल रजक ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें फरियादी ने बताया कि वह शराब कंपनी में काम करता है। रविवार की दोपहर करीबन 1 बजे मंै अपने दोस्त सुनील पटेल व मुस्तकीम के साथ काले रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 04 ए 2187 एवं सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 15 टी 4055 कार से जिंदा सेमरा से परेड मंदिर तरफ आ रहे थे। स्कार्पियो मंै चला रहा था मेरी कार में मुस्तकीम बैठा था एवं पीछे बोलेरो सुनील पटेल चला रहा था।
जैसी ही हम लोग जिंदा सेमरा के आगे पहुंचे पीछे से कुछ अज्ञात व्यक्ति कार में सबार होकर आये और हम लोगों की गाडियां रोक ली और कहने लगे हम लोग की गाड़ी तुम लोग क्यों ओवर टेक कर रहे हो। जिसपर हम लोगों ने बोला हम लोग अपनी साईड से जा रहे है। इसी बात को लेकर वह अज्ञात चार लोग हमें गालियां देने लगे। हम ने उन्हे गालियां देने से मना किया तो वह कार से लाठी, डण्डा, पाईप व धारदार हथियार निकालकर लाए और हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे हम तीनों को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद आरोपियों ने हमारी स्कार्पियो एवं बोलेरो में भी तोड़फोड़ की गई। घटना में दोनों गाडियों में करीबन 50 हजार रुपए का नुकशान हो गया।


