Monday, December 8, 2025

सागर में अवैध शराब पकड़ने गए थे कंपनी के कर्मचारी की धुलाई हो गयी 

Published on

spot_img

सागर। शराब कंपनी के कर्मचारी रविवार को अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने शहर और शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र में गए थे। जहां कैन्ट थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम जिन्दा सेमरा के पास शराब का अवैध कारोवार करने वाले कुछ लोगों ने शराब कंपनी के लोगों पर हमला कर जमकर उनके साथ मारपीट कर दी। इस घटना में कंपनी के दो कर्मचारियों को अधिक चोट आई। इस दौरान हमला करने वाले लोगों ने कंपनी की दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इन घटनाओं की शिकायत घायल कंपनी के कर्मचारियों ने कैन्ट थाना में की। लेकिन कंपनी के कर्मचारियों को मारपीट करने वालों के नाम पता नहीं होने से मामला अज्ञात आरोपियों पर दर्ज हुआ है।

पुलिस ने बताया कि सदर निवासी फरियादी बिहारी पिता छोटेलाल रजक ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें फरियादी ने बताया कि वह शराब कंपनी में काम करता है। रविवार की दोपहर करीबन 1 बजे मंै अपने दोस्त सुनील पटेल व मुस्तकीम के साथ काले रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 04 ए 2187 एवं सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 15 टी 4055 कार से जिंदा सेमरा से परेड मंदिर तरफ आ रहे थे। स्कार्पियो मंै चला रहा था मेरी कार में मुस्तकीम बैठा था एवं पीछे बोलेरो सुनील पटेल चला रहा था।

जैसी ही हम लोग जिंदा सेमरा के आगे पहुंचे पीछे से कुछ अज्ञात व्यक्ति कार में सबार होकर आये और हम लोगों की गाडियां रोक ली और कहने लगे हम लोग की गाड़ी तुम लोग क्यों ओवर टेक कर रहे हो। जिसपर हम लोगों ने बोला हम लोग अपनी साईड से जा रहे है। इसी बात को लेकर वह अज्ञात चार लोग हमें गालियां देने लगे। हम ने उन्हे गालियां देने से मना किया तो वह कार से लाठी, डण्डा, पाईप व धारदार हथियार निकालकर लाए और हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे हम तीनों को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद आरोपियों ने हमारी स्कार्पियो एवं बोलेरो में भी तोड़फोड़ की गई। घटना में दोनों गाडियों में करीबन 50 हजार रुपए का नुकशान हो गया।

Latest articles

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु – अविराज सिंह

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु - अविराज सिंह स्कूल के वार्षिक...

सागर में श्रद्धांजलि योजना से दो और परिवार हुए लाभान्वित, मुख्यमंत्री डॉ यादव कर चुके हैं योजना की सराहना

सागर में श्रद्धांजलि योजना से दो और परिवार हुए लाभान्वित, कलेक्टर संदीप जी.आर. ने...

More like this

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु – अविराज सिंह

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु - अविराज सिंह स्कूल के वार्षिक...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।