कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, सुबह हुुआ था हंगामा दिए अधिकारियों को यह निर्देश
सागर(मप्र)–/कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र सदर का कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने छावनी परिषद के सीईओ, राजीव कुमार और जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढपाले,महिला बाल विकास अधिकारी भरत सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारियों के दल ने निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी रहवासी अपने घरों में रहे। लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकथाम के लिये आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंशन का पालन हो,अभी मूलभूत व्यवस्था सतत लोगो तक पहुचे सुनिश्चित की जाए हीई