डीएम-एसपी ने किया सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण,हुआ था यहां हंगामा दिये यह निर्देश

0
90
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, सुबह हुुआ था हंगामा दिए अधिकारियों को यह निर्देश

सागर(मप्र)–/कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र सदर का कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी ने छावनी परिषद के सीईओ, राजीव कुमार और जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढपाले,महिला बाल विकास अधिकारी भरत सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारियों के दल ने निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी रहवासी अपने घरों में रहे। लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकथाम के लिये आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंशन का पालन हो,अभी मूलभूत व्यवस्था सतत लोगो तक पहुचे सुनिश्चित की जाए हीई

कोई भी घरों से बाहर न निकले ऐसा करने से संक्रमण अधिक फैलने की आशंका रहती है। उन्होंने लोगों से अव्हान किया कि स्वास्थ्य परीक्षण करने में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के के अधिकारी एवं कर्मचारीयोों का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी क्षेत्रवासी किसी भी प्रकार से भय ग्रस्त न रहे और यदि उनको किसी भी प्रकार की संर्दी, खार्सी, बुखार होती है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग या पुलिस विभाग को इसकी सूचना दें। लोगों को लोगों को स्पीकर के माध्यम से बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में अन्दर आने एवं बाहर जाने पर पूर्णतः पाबंदी है।
पुलिस अधीक्षक श्री सांघी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया को निर्देशित किया कि वे और अधिक संख्या में पुलिस वल तैनात कर व्यक्तियों को घरों के अन्दर रहने की हिदायत दें। उन्होंने संपूर्ण क्षेत्र की लगातार ड्रोन कैमरे से मानटरिंग करने के निर्देष भी दिये।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, एसडीएम संतोष चंदेल, सिटी मजिस्ट्रेट पवन वारिया, उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे सीएमएचओ आईएस ठाकुर और सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here