सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री ब्रजेश पटेल के साथ हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। वे बहेरिया थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। विरोध में उन्होंने नारेबाजी की। थाने के गेट के सामने बैठ गए। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।
गुरुवार शाम जिला मंत्री ब्रजेश पटेल बाइक से चनाटोरिया जा रहे थे। तभी रास्ते में दमोह रोड पर आटो चालक ने बगैर इंडीकेटर दिए अचानक से मोड़ दिया। जिससे बाइक को टक्कर लगी और वे गिर गए। इसी बात पर कहासुनी हुई। ऑटो चालक अशोक अहिरवार गालीगलौज लगने लगा। इसी दौरान आलिम खान और आमिर खान आ गए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। डंडे और राड से मारपीट करने लगे। विवाद होते देख आसपास के लोग आए और मामला शांत कराया। मारपीट में ब्रजेश पटेल और बीचबचाव करने आए जितेंद्र पटेल को चोट आई हैं।
फरियादी ब्रजेश पटेल ने बहेरिया थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अशोक अहिरवार, आमिर खान और आलिम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी घटनाक्रम के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बहेरिया थाने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि मारपीट के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। वे सरकारी जमीनों पर कब्जा कर दुकानें संचालित कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर हिंदू संगठन उग्र आंदोलन और चक्काजाम करेंगे।


