पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई
सागर। बहेरिया थाना में गुरुवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ मारपीट और जानसे मारने की धमकी देने की शिकायत की। फरियादी पति की शिकायत पर पुलिस ने फरियादी की पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गायत्री नगर निवासी प्रदीप पिता पदम जैन 31 वर्ष ने गुरुवार की रात थाना में आकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि भारती ठाकुर के साथ उसने प्रेम विवाह कुछ साल पहले किया था। वह पत्नी भारती ठाकुर के साथ सिद्गुवां स्थित फैक्ट्री में काम करता है। पत्नी भारती ठाकुर फोन पर अकसर अपने दोस्त गोविन्द राय से से बात करती रहती है। जिसपर मैंने भारती को गोविन्द से बात करने से मना किया। इसी बात से नाराज पत्नी भारती और उसके दोस्त गोविन्द राय ने मिलकर 16 अक्टूबर को डंडों मारपीट कर दी। इस घटना में फरियादी प्रदीप जैन का एक हाथ भी टूूट गया था। जिसे अन्य परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां आरोपी पत्नी भारती और उसके दोस्त गोविन्द राय ने फरियादी को धमकी दी कि अगर उसने थाना में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई तो उसे जान से खत्म कर देंगे। धमकी से डरकर फरियादी ने घटना के बाद थाना में आकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी। लेकिन अब तो आरोपी उसे और परेशान करने लगे तो उसने अपनी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।


