सागर। शहर के शनीचरी वार्ड (BJP) से पार्षद नईम खान (67) की सुबह 5 बजे संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जाता है कि परिजन उन्हें बुंदेलखंड मैडीकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि नईम ने हाल ही में सदर क्षेत्र की कजलीवन मैदान टपरिया निवासी एक युवती 22- 23 वर्षीय युवती रेहाना से विवाह किया था। सूत्रों का कहना है कि नईम मौत के वक्त रेहाना के साथ किसी दूसरे मकान में थे।

खबर हैं कि आज गुरुवार को नईम की पहली पत्नी का जन्म दिन है। इसी सिलसिले में वे भोपाल जाने की तैयारी में थे। आशंका है कि इसी बात को लेकर नईम व रेहाना के बीच विवाद हुआ हो। नईम व उनकी दूसरी पत्नी रेहाना के बीच विवाद के मामले विवाह के पहले और बाद में सामने आते रहे हैं जिसकी गोपालगंज थाने में FIR भी हुई हैं, पर्षद नईम के करीबियों का कहना है मामला संदेहास्पद हैं, जिसमें शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है, बहरहाल हकीकत क्या हैं पोस्टमार्टम और अन्य पुलिसिया जांच में समाने आएगा।


