कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने तथा शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के लिए सतत निरीक्षण अभियान जारी है। इसी क्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी सागर अरविंद जैन द्वारा विकासखंड शाहगढ़ एवं अन्य विकासखंडों में विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शासकीय हाई स्कूल खटोरा कलां सुबह 10:40 बजे तक बंद पाया गया तथा छात्र-छात्राएँ विद्यालय के बाहर खड़े मिले। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में केवल 3–4 कालखंड ही संचालित होते हैं। कई शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर प्रभारी प्राचार्य एवं अनुपस्थित स्टाफ को अंतिम अवसर देते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया।
एकीकृत हाई स्कूल रूरावन, शासकीय उ.मा.वि. दलपतपुर, शासकीय बालक प्राथमिक शाला दलपतपुर और एकीकृत माध्यमिक शाला क्वायला (बंडा) में भी कई शिक्षक तथा अतिथि शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनेक संस्थाओं में उपस्थिति पंजी संधारित न पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
केसली विकासखंड
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक श्री एम. के. चढ़ार द्वारा विकासखंड केसली में निरीक्षण किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टड़ा निरीक्षण के समय बंद मिला तथा छात्र-छात्राएँ बाहर खड़े मिले। कई शिक्षक एवं भृत्य अनुपस्थित पाए गए। नियंत्रणहीन व्यवस्था पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य एवं सभी अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों को अंतिम अवसर देते हुए स्पष्टीकरण नोटिस दिए गए।
शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुर, शासकीय माध्यमिक शाला तूमरी, कन्या उ.मा.वि. केसली, कन्या माध्यमिक शाला केसली में भी अनेक शिक्षक उपस्थित नहीं पाए गए।
हालांकि शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. केसली एवं शासकीय हाई स्कूल जैतपुर में विद्यालय नियमित रूप से संचालित तथा सभी स्टाफ उपस्थित मिले।
कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित लोकसेवकों का एक दिवस का वेतन काटने एवं एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।
अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों का भी एक दिवस का वेतन काटा गया है तथा उन्हें अंतिम अवसर देते हुए 05 दिसंबर 2025 को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।


