नरयावली विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति
(द्वितीय अनुपूरक बजट में स्वीकृत 4.30 किमी लंबी सड़क मार्ग का 910 लाख रू. से होगा निर्माण)
भोपाल। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी तक सड़क मार्ग को मंगलवार को पारित द्वितीय अनुपूरक बजट में स्वीकृति प्राप्त हो गई है। 4.30 किमी लंबे इस सड़क मार्ग का 910 लाख रू.से निर्माण होगा।
विधायक श्री लारिया के प्रयासों से इस सड़क मार्ग को वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृति प्राप्त हो गई थी किंतु कुछ कारणों से क्रियान्वयन में विलंब हो रहा था।
विधायक श्री लारिया द्वारा मुख्यमंत्री जी से इस मार्ग की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा इस मार्ग की स्वीकृति के लिए ए प्लस अनुशंसा की गई थी। विधायक श्री लारिया द्वारा वर्ष 2023 से उक्त सड़क मार्ग की स्वीकृति हेतु निरंतर लोक निर्माण मंत्री, प्रमुख सचिव और प्रमुख अभियंता से चर्चा कर स्वीकृति का अनुरोध किया गया।
विधायक श्री लारिया ने एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग स्वीकृत होने पर मान.मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नरयावली विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली इस प्रमुख सड़क मार्ग की स्वीकृति होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हो गया है। क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र को मिली इस बड़ी उपलब्धि पर विधायक श्री लारिया को बधाई और शुभकामनाएं दी।


