जिला क्षत्रिय महासभा की आगामी बैठक 14 दिसंबर को रानगिर में आयोजित
सागर। जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक 14 दिसंबर, रविवार को दोपहर 12 बजे से रानगिर मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई है। बैठक में जिला क्षत्रिय महासभा के सभी वरिष्ठ संरक्षकों, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों, महिला विंग की कार्यकारिणी सदस्यों, युवा विंग कार्यकारिणी सदस्यों के साथ महासभा की चिकित्सा, विधि, शिक्षा व कृषि समितियों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने बताया है कि बैठक में क्षत्रिय महासभा व समितियों के कामकाज की प्रगति तथा क्षत्रिय समाज की वैवाहिक पत्रिका प्रकाशन जैसे अनेक विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने सभी आमंत्रित जनों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।


