Wednesday, December 3, 2025

डिस्पोजल सामाग्री स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों पर बुरा असर डाल रही : निगमायुक्त

Published on

spot_img

डिस्पोजल सामाग्री स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों पर बुरा असर डाल रही : निगमायुक्त

सागर। निगमायुक्त खत्री ने शहर का निरीक्षण कर डिस्पोजल में चाय बेचने वालों और कचरा फैलाकर स्वच्छता प्रभावित करने वालों पर जुर्माना कराया डिस्पोजल कप ग्लास आदि पदार्थों में खाने-पीने की आदतों का बुरा प्रभाव शहर की स्वच्छता और नागरिकों के स्वास्थ्य दोनों पर पड़ता है उक्त विचार निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बुधवार को सुबह-सुबह शहर भ्रमण और शहर की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यक्त किये। उन्होंने बस स्टैंड के आस-पास स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए स्थानीय दुकानों और इनके आसपास साफ सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान चाय नास्ता की दुकानों के पास चाय डिस्पोजल कप ग्लास आदि गंदगी सड़क पर देखकर उन्होंने उक्त दुकानों से तत्काल डिस्पोजल जब्त कराये और गंदगी फैलाकर स्वच्छता को प्रभावित करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही कराते हुए जुर्माना भरवाया। उन्होंने कहा की डिस्पोजल व प्लास्टिक कप ग्लास आदि लोगों द्वारा उपयोग के बाद यहां वहां फेक दिए जाते हैं ये हवा में उड़कर सभी जगह फैलते हैं यह डिस्पोजल पदार्थ और पन्नीयों का नालियों में पहुंचकर एकत्र होना नाली जाम या नालीचोक का कारण बनता है और स्वच्छता पर बुरा असर डालता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की रिसर्च की माने तो ‘चाय पीने वाले कप अंदर से प्लास्टिक जैसे मटेरियल से बने होते हैं। जब गर्म चाय पी जाती है, तो वह प्लास्टिक गर्म होकर पिघलती है और उससे टॉक्सिन्स (विषाक्त पदार्थ) निकलते हैं। ये भविष्य में विभिन्न बीमारियों का खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खुद को बीमारी से बचाने के लिए प्लास्टिक डिस्पोजल कप का इस्तेमाल बंद करें। उन्होंने कहा की नगर निगम प्रशासन के सतत प्रयासों और नागरिकों की सक्रीय सहभागीता से सागर शहर विगत स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतिस्पर्धा में देश में 10वें स्थान पर आ चुका है। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में सागर को 10वीं नेशनल रैंक से ऊपर लाते हुए प्रथम स्थान हासिल कराने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है। नगर निगम सफाईमित्र नित्य प्रतिदिन दिन में तीन-तीन बार सुबह, दोपहर और रात की पाली में सड़कों पर झाडू लगाकर स्वच्छता सुनिश्चित कर रहे हैं। रोड स्वीपिंग मशीनों की मदद से भी मुख्यमार्गो की सफाई की जा रही है। आप नागरिकों की सुविधा के लिए डोर टू डोर कचरागाड़ी पहुंच रही है ताकि आप अपने घरों प्रतिष्ठानों दुकानों का गीला सूखा व अन्य कचरा अलग अलग कचरा कालेक्शन वाहनों में देकर शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने में सहयोगी बने। सार्वजनिक स्थलों व बाजार क्षेत्रों में सड़कों के किनारे नीले-हरे डस्टबिन जगह जगह निर्धारित दूरी पर लगाएं गए हैं ताकि बाजारों में सड़क पर चलते समय नागरिक खाद्य सामग्री के पेकिंग मटेरियल रेपर आदि अन्य कचरा सामग्री को सड़कों पर यहां वहां न फेककर इन डस्टबिनों में ही डालें और सड़कों को साफ स्वच्छ रखने में सहयोगी बनें। सड़कों के आसपास जमा धूल-मिट्टी, मलवा आदि सागर स्मार्ट सिटी के अत्याधुनिक सीएन्डडी वेस्ट प्रोसेसिंग एंड मैनेज़मेन्ट प्लांट की टीम के द्वारा लगातार हटाया जा रहा है। नाले नालियों की सतत गहन सफाई के साथ-साथ गलियों कॉलोनीयों और अन्य क्षेत्रों में वर्षों से कचरा जमा होते होते बंद हो चुकी नालियों से कचरा हटाकर सफाई की जा रही है व वर्षाजलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। अपने शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा उक्त प्रयासों व समाधानों के साथ-साथ नागरिकों का सक्रीय सहयोग अनिवार्य है। किसी भी शहर की स्वच्छता, सुंदरता और सुरक्षा वहां के निवासियों के आचरण व आदतों का परिचायक होती है। यदि हम सभी रहवासी प्रण कर लें और सागर को पूरी तरह स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु उक्त सभी प्रयासों में अपनी अपनी सक्रीय सहभागीता करें तो सागर को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षणों में देश में अग्रणी बनाकर आसानी से देश में प्रथम स्थान हासिल किया जा सकता है।

चीनी मिट्टी, स्टील या कांच के ग्लास/कप आदि पुराने तरीके अपनाने की सलाह

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने सलाह देते हुए कहा की विगत दिनों में अभियान चलाकर नगर निगम द्वारा चाय दुकानदारों, गन्ना फलों आदि के रस विक्रेताओं को कांच के ग्लास वितरित कर प्लास्टिक डिस्पोजल के उपयोग को बंद करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा की सभी लोगों को चीनी मिट्टी, स्टील या कांच के ग्लास/कप में चाय पीना फिर से शुरू करना चाहिए, जैसा पहले किया जाता था। उन्होंने कहा, ‘यह करने से गंभीर बीमारियों पर रोक लगाई जा सकेगी और साथ ही साथ सोर्स पर कचरे का उत्पादन कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी एडवाइजरी के माध्यम से लोगों से खुद को माइक्रोप्लास्टिक के जोखिम से बचाने की अपील कर रहा है। और इसके लिए रोजमर्रा की छोटी छोटी आदतों में सुधार से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

कचरा फैलाकर स्वच्छता को प्रभावित करने वाले इन दुकानदारों पर किया गया जुर्माना

बस स्टैंड शराब दुकान के बाजु में गंदगी फैलाने और शराब पिलाने पर फारुख अहमद पर 5000 रूपये का जुर्माना, श्री राम चाय कॉफी सेंटर बस स्टैंड पर चाय डिस्पोजल गंदगी फैलाने पर 200 रूपये का जुर्माना, मयूरी होटल दीनदयाल चौराहा डिस्पोजल रखने पर 500 रूपये का जुर्माना किया गया और आगे से साफ सफाई की पुख्ता व्यवस्था रखने और डिस्पोजल का उपयोग न करने की हिदायत दी गई।

Latest articles

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ, चरण पादुका पालकी रथयात्रा के भव्य आगमन हुआ

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ, चरण पादुका पालकी रथयात्रा...

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर कमिश्नर ने जबावदेह अधिकारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर कमिश्नर ने जबावदेह अधिकारी को...

More like this

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ, चरण पादुका पालकी रथयात्रा के भव्य आगमन हुआ

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ, चरण पादुका पालकी रथयात्रा...

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर कमिश्नर ने जबावदेह अधिकारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर कमिश्नर ने जबावदेह अधिकारी को...