एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत विद्यालय की छात्रा आस्था तिवारी का संभाग स्तर पर नागालैण्ड राज्य के दो दिवसीय भ्रमण हेतु हुआ चयन
सागर। मार्गशीर्ष शुक्ल मोक्षदा एकादशी के दिन अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं एवं विद्यालय परिवार द्वारा गीता के 15वें पुरुषोत्तम अध्याय का सस्वर वाचन किया गया । मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के अधिष्ठान वीर भारत न्यास एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के आवाहन पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, ब्रह्मनाद, गायत्री मंत्र, ईश वंदना, गुरुवंदना एवं सामूहिक कल्याण मंत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने कर्म के महत्व को समझाते हुए कहा कि परमात्मा को समर्पित करके कर्म करने से कर्ता भाव नहीं आता । राम वनवास का दृष्टांत सुनाते हुए कहा कि परमात्मा की शक्ति से बढ़कर कोई शुभ मुहूर्त नहीं होता, तभी तो शुभ मुहूर्त देखने के बाद भी राम को वनवास और दुर्याेधन को पराजय का सामना करना पड़ा। अतः परमात्मा पर विश्वास रखते हुए ईमानदारी से हमें अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए । विद्यालय के संस्कृत शिक्षक डॉ. एल.पी. तिवारी ने गीता के 15 अध्याय का सस्वर वाचन विद्यालय परिवार को करवाते हुए संक्षेप में उसका महत्व समझाया। विज्ञान शिक्षिका श्रीमती ज्योति नेमा ने र्मण्येवाधिकारास्ते— श्लोक के माध्यम से छात्रों को निष्ठापूर्वक कर्म करने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय की 217 छात्राओं ने ऑनलाइन गीता क्विज प्रतियोगिता तथा 144 छात्राएँ संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित हुईं । विद्यालय के प्राचार्य ने निश्चित रूप से इन परीक्षाओं को छात्राओं के लिए भारतीय संस्कृति के ज्ञानार्जन का सशक्त माध्यम बताया साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत कक्षा 12वीं कार्मस की छात्रा कु. आस्था तिवारी को संभाग स्तर पर दो दिवसीय नागालैण्ड राज्य के भ्रमण हेतु चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रा को यह अवसर एक अलग दृष्टिकोण प्रदान करेगा। आस्था को नागालैण्ड राज्य के भौगोलिक, सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को करीब से जानने, समझने व अनुभव करने का सुअवसर मिला, इसके लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने बधाई दी। कार्यक्रम में संगीत शिक्षिका श्रीमती आराधना के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती रंजीता जैन, श्रीमती मालिनी जैन, श्रीमती सरोज जैन, श्रीमती मधुलिका जैन, श्रीमती प्रीति तिवारी आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत विद्यालय की छात्रा आस्था तिवारी का संभाग स्तर पर नागालैण्ड राज्य के दो दिवसीय भ्रमण हेतु हुआ चयन
Published on


