Tuesday, December 2, 2025

बालाघाट के कटंगी एवं सिवनी जिले में भारतीय स्त्रीशक्ति का प्रवास सम्पन्न

Published on

spot_img
बालाघाट के कटंगी एवं सिवनी जिले में भारतीय स्त्रीशक्ति का प्रवास सम्पन्न

सागर। विगत दिवस में भारतीय स्त्रीशक्ति के पाँच आयाम शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक स्वालम्बन, आत्मसम्मान एवं समानता के विषय से अवगत कराने के लिए अध्यक्षीय उद्बोधन में भारतीय स्त्रीशक्ति मध्यप्रदेश की अध्यक्ष डाॅ० प्रतिभा तिवारी द्वारा दिया गया। साथ ही बालाघाट के कटंगी एवं सिवनी में प्रवास किया प्रवास में सर्वप्रथन गुरू द्रोणाचार्य विद्यालय, कटंगी में उन्होंने आर्थिक स्वालम्बन का विषय रखकर महिलाओ में आर्थिक स्वालम्बन के प्रति जगरुक रहने और स्वाबलम्बी बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि-समानता एक अत्यंत महत्वपूर्ण अवधारणा है, जो हमें मानवता, न्याय और समान अधिकारों का एहसास कराती है।

समानता केवल कानून के समक्ष समानता से नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज के हर पहलू में व्याप्त होना चाहिए, चाहे वह शिक्षा हो, रोजगार हो, या सामाजिक जीवन हो। हमें न केवल कानूनों को सही करना होगा, बल्कि हमें अपने दिलों और दिमागों में भी समानता की भावना को जागृत करना होगा। तभी हम एक सशक्त और समान समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर डन्होंने महिलाओं के आत्मनिर्भर प्रयास के लिए मार्गदर्षन भी दिया।
संयोजक कटंगी की प्राचार्य-सुश्री निधि रहंगडाले ने कहा कि- समानता यह नहीं है कि हर किसी को एक जैसा जीवन मिले, बल्कि यह है कि हर किसी को अपने जीवन के उद्देश्य को पूरा करने के समान अवसर मिले। शिक्षा, नौकरी, और जीवन के अन्य क्षेत्रों में समान अवसरों की आवश्यकता है, ताकि हर व्यक्ति  अपनी मेहनत और क्षमता के आधार पर सफलता प्राप्त कर सके। कटंगी के शक्ति विद्या मंदिर, भारतीय स्त्रीशक्ति कटंगी की अध्यक्ष-श्रीमती केसर विसेन, समापति जिला पंचायत एवं प्राचार्य से भारतीय स्त्रीशक्ति के उद्देश्य पर चर्चा हुई। नर्सिंग स्कूल कटंगी की सुश्री संगीता रिनायक ने कहा कि-हमें अपने समाज को समानता की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होना होगा।
हम सभी को  यह समझने की आवश्यकता है कि समानता केवल अधिकारों का समान वितरण नहीं है, बल्कि यह हमारे व्यवहार, सोच और दृष्टिकोण में भी होना चाहिए। सुश्री सहर अंजुम ने कहा कि-जाति, धर्म, लिंग, और वर्ग के आधार पर भेदभाव कभी न करना ही राष्ट्र का धर्म है, क्योंकि भेदभाव हमारी मानवता के भी खिलाफ है।
कार्यक्रम में सुश्री उमा शंकर देषमुख ने महिला अधिनियम से सभी को अवगत कराया। सिवनी में छात्राओं को सम्बोधित किया वहाँ आपका विषय समानता से छात्राओं को अवगत कराया यहाँ सुश्री श्वेता राय, सुश्री अम्बिका जी-सह कार्यवाहिका, सुश्री संस्कृति, श्री लखन भाई-विभाग प्रचारक से सम्पर्क हुआ। इस प्रवास में सहयोगी कार्यकत्र्ता श्रीमती शैलबाला बैरागी नगर अध्यक्ष-जबलपुर, डाॅ० ममता सिंह-सागर, श्री मनीष रहंगडाले-कटंगी, श्री दीपक त्रिपाठी एवं ओमप्रकाश यादव का साथ रहा। श्रीमती माला करौंजिया, नीलू शुक्ला, शिखा से भी सुम्पर्क हुआ।

Latest articles

दो पक्षों में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने चार पर FIR की

पथरिया जाट में दो पक्षों में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल, सिविल लाइन थाना...

नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर न्यायालय में बैठक संपन्न

नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर न्यायालय में बैठक संपन्न सागर। जिला न्यायालय परिसर...

झूठी व आदतन शिकायतकर्ताओं की पहचान हेतु विभागों को निर्देश जारी

झूठी व आदतन शिकायतकर्ताओं की पहचान हेतु विभागों को निर्देश जारी सागर। कलेक्टर संदीप जी...

More like this

दो पक्षों में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने चार पर FIR की

पथरिया जाट में दो पक्षों में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल, सिविल लाइन थाना...

नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर न्यायालय में बैठक संपन्न

नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर न्यायालय में बैठक संपन्न सागर। जिला न्यायालय परिसर...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।