सांसद, महापौर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने एसआईआर सर्वे जन जागरूकता हेतु नगर में भ्रमण किया
सागर। नगर निगम सागर द्वारा संचालित “लोकतंत्र का उत्सव – एसआईआर सर्वे” अभियान को सफल बनाने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वृंदावन वार्ड में विशेष जनसंपर्क एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने संयुक्त रूप से वार्ड का भ्रमण कर नागरिकों से संवाद स्थापित किया।
भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने घर-घर पहुंचकर एसआईआर सर्वे के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि यह सर्वे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण माध्यम है तथा प्रत्येक नागरिक का सही व अद्यतन विवरण दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है। इससे निर्वाचन प्रक्रिया मजबूत होगी ।
सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि एसआईआर सर्वे में सहयोग करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम को सही जानकारी प्रदान करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में सतत् रूप से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा शिविर आयोजित कर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा सर्वे के दौरान आने वाली प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है जिससे किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने कहा कि एसआईआर सर्वे पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नागरिकों को भ्रमित करने वाले तत्वों से सावधान रहने और केवल अधिकृत सर्वे टीम को ही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की।
भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों की समस्याएँ भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। वार्ड में चल रहे सर्वे कार्य की प्रगति का भी स्थल पर निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता शैलेष जैन, विक्की विजय गौतम,दीपक दुबे, अभिमन्यु सोनी,निगम अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।


