Monday, December 1, 2025

गीता जयंती पर खुरई के किला मंदिर परिसर में गूंजे गीता के पावन श्लोक

Published on

spot_img

गीता जयंती पर खुरई के किला मंदिर परिसर में गूंजे गीता के पावन श्लोक

छात्र-छात्राओं ने किया सामूहिक पाठ,नगर पालिका प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के समन्वयय से की गईं उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ.

खुरई। गीता जयंती के पावन अवसर पर नगरीय क्षेत्र खुरई के ऐतिहासिक किला मंदिर परिसर में भव्य एवं संस्कारमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीमद्भगवद् गीता के 15वें अध्याय के श्लोकों का सामूहिक पाठ किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर उठा।

उक्त कार्यक्रम मप्र शासन तथा कलेक्टर सागर संदीप जी.आर.के साथ ही पूर्व मंत्री एवं विधायक खुरई माननीय भूपेंद्र सिंह से प्राप्त विशेष निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका खुरई एवं शिक्षा विभाग के समन्वयय से संपूर्ण व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं,नगर पालिका खुरई एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्रमुखता से कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता,बैठने की व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली,पेयजल तथा सुरक्षा सहित सभी आवश्यक तैयारियाँ को समय से पूर्ण किया।

संपूर्ण कार्यक्रम की निगरानी एवं मॉनिटरिंग हेतु स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी एवं उपयंत्री शैलेंद्र सिंह को प्रभार सौंपा गया था,उनकी सतत् उपस्थिति में नगर पालिका एवं शिक्षा विभाग की टीम द्वारा स्थल का समय-समय पर निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया गया।

कार्यक्रम में खुरई के अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्थानीय नागरिक एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, सभी ने मिलकर गीता जयंती के अवसर को आध्यात्मिक, संस्कारमय और अनुशासित वातावरण में मनाया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने गीता के उपदेशों को जीवन में उतारने का संदेश देते हुए कहा कि—

▪️गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का विज्ञान है…!!
▪️युवा पीढ़ी को गीता के माध्यम से कर्तव्य,अनुशासन और कर्मयोग की भावना प्राप्त होती है…!!
▪️समाज में शांति, सद्भाव और सदाचार को बढ़ावा देने में गीता का महत्वपूर्ण योगदान है…!!

कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका के उपयंत्री श्री शैलेंद्र सिंह जी एवं शिक्षा विभाग के गणमान्य अतिथियों ने सभी आगंतुकों,विद्यालयों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।

Latest articles

एड्स अब लाइलाज नही! ART शुरू करने से जीवनभर सामान्य रहें- IMA

एड्स अब लाइलाज नहीं ! समय पर ART शुरू करें, पूरी जिंदगी सामान्य तरीके...

सागर में बड़ी कार्रवाई: सागौन से भरी पिकअप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

सागर में बड़ी कार्रवाई: सागौन से भरी पिकअप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार , मास्टरमाइंड...

More like this

khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।